22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vettaiyan OTT Release Date: रजनीकांत की फिल्म इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट

Vettaiyan OTT Release Date: रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म वेट्टैयन की ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. फिल्म प्राइम वीडियो पर 8 नवंबर से स्ट्रीम होगी. मूवी में फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, दशहरा विजयन, मंजू वारियर, रितिका सिंह जैसे शानदार कलाकारों की टोली है.

Vettaiyan OTT Release Date: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टारर तमिल फिल्म वेट्टैयन ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला. एक्शन ड्रामा का भारतीय नेट कलेक्शन 145.75 करोड़ रुपये है, जबकि दुनिया भर में इसने 251.1 करोड़ रुपये कमाए. अगर अभी तक आपने इसे नहीं देखा तो अब ओटीटी पर मूवी को एंजॉय कर सकते हैं. जी हां आपने सही पढ़ा. सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीतने के बाद यह फिल्म डिजिटल स्पेस में भी धूम मचाने के लिए तैयार है.

वेट्टैयन कौन से ओटीटी पर होगी रिलीज

वेट्टैयन 8 नवंबर से भारत और दुनिया भर के 240 देशों में प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगा. इसे तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में डब रिलीज किया जाएगा. ओटीटी दिग्गज ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ”वेट्टैयन के आने के लिए तारीख को लॉक और लोड कर दिया गया है, #वेट्टाइयांऑनप्राइम, 8 नवंबर.”

वेट्टैयन की क्या है कहानी

वेट्टैयन एसपी अथियान (रजनीकांत) की जर्नी को दिखाती है, जो एक मनमौजी पुलिस अधिकारी है. वह न्याय देने के लिए दुश्मनों से लड़ता है और लोगों की भलाई करता है. हालांकि कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक असफल ऑपरेशन के बाद, अथियान को आपराधिक गतिविधियों और आंतरिक संघर्षों के एक पेचीदा जाल से गुजरता है. फिल्म में रजनीकांत, मंजू वारियर, अमिताभ बच्चन, दुशारा विजयन, रितिका सिंह, फहद फासिल, अनिरुद्ध रविचंदर, राणा दग्गुबाती, अभिरामि, शारवानंद और रक्षण जैसे कलाकार हैं. फिल्म का निर्देशन टीजे ग्नानवेल ने किया था. इसे 160 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था.

Also Read:Vettaiyan Movie Review: सिंघम से 4 लेवल उपर, साइको किलर की कहानी जो कर देगी आपको सरप्राइज 

Also Read:Vettaiyan Box Office: दर्शकों को तरस रही है रजनीकांत और अमिताभ की जोड़ी, हिंदी बेल्ट में बुरी तरह पिटी फिल्म

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel