25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gangs of Wasseypur की शूटिंग के दौरान किसी तरह जान बचाकर भागे थे विक्की कौशल, जानें ये क्या हुआ था

Gangs of Wasseypur: विक्की कौशल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर की हाल ही में आई फिल्म बैड न्यूज बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. अब विक्की ने एक किस्सा शेयर किया है, गैंग्स ऑफ वासेपुर की शूटिंग के दौरान उनकी जान बाल-बाल बची थी.

Gangs of Wasseypur: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन-दिनों अपनी हालिया रिलीज बैड न्यूज को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म को दर्शकों से काफी तारीफे मिल रही है. ये बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है. इसने तीन दिनों में करीब 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अभिनेता ने हाल ही में अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर की शूटिंग के दौरान की कुछ अजीबो-गरीब घटना शेयर की. जिसे सुनकर आप काफी परेशान हो जाएंगे.

विक्की कौशल ने रेत माफिया के साथ हुई डरावनी घटना को किया याद

विक्की कौशल ने तन्मय भट्ट के साथ एक इंटरव्यू में बताया, ”गैंग्स ऑफ वासेपुर में जो कोयला तस्करी दिखाई गई थी, वो असली थी. हमने इसे शूट किया. एक घटना तब घटी जब हम अवैध रेत खनन के सीन्स कैद करने गए. मैं शॉक्ड था, क्योंकि पहली बार मुझे एहसास हुआ कि यह सब इतना खुलेआम होता है कि आपको लगेगा ही नहीं कि यह सच में तस्करी हो रही है. आपको लगेगा कि यह ठीक से चलने वाला बिजनेस है, क्योंकि वहां सिर्फ दो ट्रक नहीं खड़े थे, 500 ट्रक खड़े थे.”

Also Read- Bad newz: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की अनोखी कहानी…जानें क्यों देखनी चाहिए है यह फिल्म

Also Read- विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गुड न्यूज आएगी तो…

Also Read- Bad Newz Box Office Collection: ओपनिंग डे पर इतना कमा सकती है विक्की कौशल की फिल्म, इस शख्स ने की भविष्यवाणी

किसी तरह रेत माफिया से जान बचाकर भागे थे विक्की कौशल

उन्होंने आगे कहा, ”हम उन्हें छिपकर शूट कर रहे थे और कुछ लोग आ गए. हमारे आसपास 500 लोग थे. कैमरा अटेंडेंट एक बूढ़ा आदमी था. उस आदमी ने यूनिट को फोन करके कहा कि कैमरा समय पर नहीं आएगा, क्योंकि हम यहां एक स्थिति में फंस गए हैं. फोन पर उसकी बातें सुनकर वहां मौजूद व्यक्ति को लगा कि वह किसी प्रभावशाली व्यक्ति को फोन कर रहा है. उस आदमी ने कैमरामैन को थप्पड़ मारा, उससे कैमरा छीन लिया और हमें धमकी दी कि वे कैमरा तोड़ देंगे. हम दोनों की पिटाई होने वाली थी. हम किसी तरह भाग निकले और अपनी जान बचाई.”

कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं विक्की कौशल

विक्की ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत नीरज घेवान की फिल्म मसान से की थी. बाद में उन्होंने रमन राघव 2.0, राजी, संजू, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, सरदार उधम और सैम बहादुर जैसी फिल्मों से खुद को साबित किया. विक्की को हाल ही में आनंद तिवारी की बैड न्यूज में तृप्ति डिमरी, एमी विर्क और नेहा धूपिया के साथ देखा गया था.

Entertainment Trending Videos

Also Read- झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली इस औरत के मुरीद हुए विक्की कौशल, जान लें वजह़

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel