23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: कोरोना ने बढ़ायी सोनम कपूर और उनकी सास की बीच दूरी, कुछ इस तरह से दोनों कर रहे बात

Sonam Kapoor- अभिनेत्री सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने कोरोना वायरस महामारी के बीच घर पर आइसोलेशन में खिड़की के जरिये अपनी सास से बात कर रहीं सोनम का वीडियो शेयर किया है.

मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने कोरोना वायरस महामारी के बीच घर पर आइसोलेशन में खिड़की के जरिये अपनी सास से बात कर रहीं सोनम का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोनम अपनी सास प्रिया आहूजा से खिड़की से बात करती हुई दिख रही हैं.

सोनम कपूर का यह वीडियो उनके पति आनंद आहूजा ने सोशल मीडिया पर शेयक किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘क्वॉरंटीन टाइम्स. इसमें आनंद की मां खिड़की के बाहर खड़ी दिख रही हैं. वीडियो में सोनम अपनी सास प्रिया आहूजा से बड़े यूनीक तरीके से बात करती नजर आ रही हैं. सोनम अपने घर की बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर हैं और खिड़की से झांक रही हैं. उनकी सास ग्राउंड फ्लोर पर हैं और दोनों बात करते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो उनके फैंस के दिलों को छू रहा है.

View this post on Instagram

@anandahuja shares this video of wifey @sonamkapoor talking to her mother- in-law as they return back to Delhi. . . . #SonamKapoor #SonamKapoorAhuja #selfquarantine #Quarantinetime #celebrity #actor #bollywood #bollywoodactor #latest #bollywoodlatest #bollywoodupdate #instabollywood #bollywoodnews #boxofficeindia

A post shared by Box Office India (@boxofficeindiamag) on

दरअसल, सोनम और उनके पति हाल में ही लंदन से लौटे हैं. इस दौरान सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा की एयरपोर्ट पर जांच हुई. जिसके बाद सोनम ने खुद को आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है, ताकि बाकी लोगों की सुरक्षा की तसल्ली की जा सके. इसके साथ ही सोनम ने भारत में एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद उन्होंने भारतीय सरकार और उनके द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए की गई तैयारियों की तारीफ भी की थी.

बता दें कि एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले लोगों की स्‍क्रीनिंग की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बाहर से कोई संक्रमित होकर तो नहीं आ रहा है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर की फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दुलकर सलमान उनके साथ थे. उनके अलावा संजय कपूर और सिंकदर खेर ने भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel