VIDEO: सोनी टीवी के पॉपुलर कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के सीजन 1 का फिनाले जल्द ही आने वाला ह. ऐसे में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर कॉम्पटिशन बढ़ गई है. इस बीच शो के हालिया एपिसोड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें निक्की तंबोली और गौरव खन्ना के बीच बहस से शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. इस वीडियो में कंटेस्टेंट्स को 20 मिनट के अंदर दिल्ली चाट बनाने का टास्क दिया जाता था और जप भी इस टास्क को जीतेगा उसे फायदा होगा. ऐसे में इस टास्क में गौरव खन्ना और अर्चना गौतम की जीत होती है. शो के जज फराह खान, कुणाल कपूर और रणवीर बरार चाट की खूब तारीफ करते हैं और फिर अर्चना और गौरव को अपने और बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए अगले टास्क में टाइम स्लॉट चुनने का ऑप्शन दिया जाता है. इसपर गौरव सभी के लिए 120 मिनट का स्लॉट चुनते हैं, जबकि तेजस्वी प्रकाश और उषा नाडकर्णी को 100 मिनट और निक्की तंबोली और राजीव अदातिया को अपना खाना तैयार करने के लिए 90 मिनट का वक्त दिया जाता है. इसी बा पर निक्की भड़क जाती हैं और कहती हैं, ‘यह इम्युनिटी पिन के बारे में नहीं है, मुझे ऐसा लगता है, वक्त आ गया है गौरव को मान लेना चाहिए कि वह एक इनसिक्योर लड़का है, वो एक आदमी भी नहीं है.’
निक्की की बात का गौरव मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं और बोलते हैं, ‘एक आदमी भी नहीं… इसने चेक किया है. इसके बाद निक्की फिर कहती हैं, मुझे लगता नहीं, किसी में हिम्मत है कि वह एक इनसिक्योर आदमी के मुंह पर उसको कह सके.’ अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग गौरव खन्ना को सपोर्ट कर रहे हैं और निक्की को गलत बता रहे हैं.
यह भी पढ़े: Viral Video: 92 हजार की ड्रेस पहन बबीता जी इतराई, मुनमुन दत्ता ने लेटेस्ट लुक से इंटरनेट पर ढाया कहर