23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं रहे मराठी सिनेमा के ये मशहूर एक्टर, कैंसर ने ली जान, 67 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

दिग्गज मराठी फिल्म एक्टर विजय कदम ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से मराठी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है.

Vijay Kadam Passed Away: मराठी सिनेमा ने एक बहुमुखी प्रतिभा को खो दिया. आज सुबह ही मराठी फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है. मराठी एक्टर विजय कदम अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका निधन हो गया. एक्टर ने कई हास्य भूमिकाओं के साथ-साथ कई गंभीर रोल भी निभाए थे. डेढ़ साल से एक्टर कैंसर से लड़ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. हालांकि एक्टर ने आज सुबह आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर जानकर फैंस दुख व्यक्त कर रहे हैं.

मराठी एक्टर विजय कदम का निधन

विजय कदम का निधन उनके घर पर हुआ और उनकी उम्र 67 साल थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका आज दोपहर में अंतिम संस्कार होगा. अपने पीछे एक्टर पत्नी और एक बेटे को छोड़ गए है. एक्टर ने मराठी फिल्मों के अलावा थिएटर में भी काम किया था. 1980 में उन्होंने कई छोटे किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी. हालांकि ज्यादातर ये सारे किरदार कॉमेडी वाले थे.

Also Read- Satish Joshi: इस दिग्गज एक्टर के निधन से इंडस्ट्री में दौड़ी शौक की लहर, स्टेज पर परफॉर्म करते हुआ निधन

Also Read- Rituraj Singh Last Rites: आज होगा अनुपमा फेम ऋतुराज सिंह का अंतिम संस्कार, परिवार ने शेयर किया भावुक पोस्ट

इन मूवीज में विजय कदम ने किया था काम

विजय कदम ने ‘चश्मेबहादुर’, ‘पुलिसलाइन’, ‘हल्ड रुसली कुंकु हसलाम’ और ‘अमी दोघ राजा रानी’ जैसी मराठी मूवीज में काम किया, जिससे वो काफी लोकप्रिय हो गए थे. उनकी मौत से मराठी फिल्म इंडस्ट्री शोक मना रही है. सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel