25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अब पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ आदिपुरुष फिल्म पर वीरेंद्र सहवाग का रिएक्शन हुआ वायरल

Virender Sehwag On Adipurush: सहवाग ने आदिपुरुष फिल्म देखने के बाद रिएक्ट किया है. उन्होंने अपने ही अंदाज में फिल्म का रिव्यू करते हुए मजेदार ट्वीट किया, जो कि अब खूब वायरल हो रहा है.

Virender Sehwag Reaction On Adipurush: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आदिपुरुष को लेकर सहवाग ने अपने ही अंदाज में रिव्यू करते हुए मजेदार ट्वीट किया है. रामायण कथा पर आधारित यह फिल्म रिलीज होने के साथ ही लगातार विवादों में रही है. बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास ने इस फिल्म में राम की भूमिका निभाई है. इस बीच सहवाग का मजेदार ट्वीट के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

‘अब पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’

वीरेंद्र सहवाग ने इस फिल्म को देखने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आदिपुरुष देखकर पता चला कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था.’ सहवाग का यह ट्वीट फैंस के बीच में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि इस फिल्म में डॉयलॉग से लेकर कई घटनाओं में बदलाव की वजह से फिल्म निर्माता और निर्देशकों को लगातार फैंस की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, आदिपुरुष फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए के आसपास था. इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. इस फिल्म में सीता की भूमिका को अभिनेत्री कृति सेनन ने निभाया है, जबकि रावण के किरदार में सैफ अली खान दिखाई दिए हैं. 600 करोड़ में बनी इस फिल्म को उतनी सफलता नहीं मिली जितनी उम्मीद की गई थी, इस फिल्म में प्रयोग किए गए डॉयलॉग की खूब आलोचना हुई है. 


सहवाग ने मुख्य चयनकर्ता बनने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

पिछले दिनों वीरेंद्र सहवाग का नाम भारतीय टीम के अगले मुख्य चयनकर्ता के तौर पर काफी चर्चा में था. लेकिन सहवाग ने अपने एक बयान के लिए इन सभी बातों पर विराम लगा दिया. सहवाग ने बीसीसीआई के तरफ से चीफ सेलेक्टर पद का ऑफर मिलने वाली बात को पूरी तरह से गलत बताया. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड की तरफ से उनसे इस मुद्दे को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है.

Also Read: World Cup 1983: 40 साल पहले आज ही के दिन भारत पहली बार बना था विश्व विजेता, तोड़ा था वेस्टइंडीज का घमंड

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel