22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवेक अग्निहोत्री बोले- इस वजह से The Kashmir Files के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा ने शो पर नहीं बुलाया

विवेक अग्निहोत्री ने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा पर आरोप लगाया है कि फिल्म की कास्ट में कोई बड़ा कलाकार नहीं है, इसलिए उन्होंने मूवी का प्रमोशन करने से मना कर दिया.

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था. ट्रेलर की सराहना हर किसी ने की. फिल्म के प्रमोशन में टीम और खुद विवेक अग्निहोत्री लगे हुए है. लेकिन इस बीच उन्होंने एक ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहा है. उन्होंने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा पर आरोप लगाया है कि फिल्म की कास्ट में कोई बड़ा कलाकार नहीं है, इसलिए उन्होंने मूवी का प्रमोशन करने से मना कर दिया.

विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट

दरअसल, कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते सेलेब्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते है. लेकिन विवेक अग्निहोत्री से एक शख्स ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ कपिल शो पर प्रमोट करने की कहा. ये बातें उसने ट्वीटर पर लिखी. इस ट्वीट का जवाब देते हुए विवेक ने लिखा, मैं तय नहीं करता कि कपिल शर्मा शो पर किसे आमंत्रित किया जाना चाहिए.

वो राजा हैं हम रंक

आगे इस ट्वीट विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, यह उनकी और उनके निर्माताओं की पसंद है कि वह किसे आमंत्रित करना चाहते है. जहां तक बॉलीवुड का सवाल है, मैं वही कहूंगा जो एक बार मिस्टर बच्चन ने गांधी परिवार के बारे में कहा था: वो राजा हैं हम रंक.’ हालांकि अभी तक कपिल ने इसपर कुछ कहा नहीं है.

Also Read: बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद हॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं आलिया भट्ट,Gal Gadot के साथ करेंगी काम, डिटेल्स

हमें उनके शो पर बुलाने से मना कर दिया…

विवेक अग्निहोत्री ने एक औऱ ट्वीट में लिखा, ‘यहां तक कि मैं भी फैन हूं लेकिन यह फैक्ट है कि उन्होंने हमें उनके शो पर बुलाने से मना कर दिया क्योंकि कोई बड़ा स्टार नहीं है. बॉलीवुड में नॉन स्टार निर्देशक, लेखक और अच्छे कलाकारों को कोई नहीं पूछता है.‘ इस ट्वीट के वायरल होते ही यूजर्स कपिल शर्मा को ट्विटर पर ट्रोल कर रहे है.

ट्वीट वायरल

एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, कपिल शर्मा ने कश्मीर फाइल्स के प्रमोशन के लिए विवेक अग्निहोत्री के निवेदन को ठुकरा दिया. ये स्वयं विवेक अग्निहोत्री जी ने कहा है बहाना ये दिए है कपिल शर्माजी कि इसमें कोई बड़ी starcast नहीं है क्या अनुपम खेर मिथुन चक्रवर्ती आदि से बड़ी starcast चाहिए इनको?

https://twitter.com/madhu__055/status/1500775482039541761

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel