28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Janta Curfew: अगर घर बैठे हो रहे हैं बोर, तो ऑनलाइन देखें ये Web Series

Coronavirus को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ़्यू शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आप घर बैठे बोर हो रहे है या टीवी शो के रिपीट टेलीकास्ट से ऊब चुके है तो हम आपकी हेल्प के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Watch Online Web Series: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आह्वान पर रविवार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ़्यू शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आप घर बैठे बोर हो रहे है या टीवी शो के रिपीट टेलीकास्ट से ऊब चुके है तो हम आपकी हेल्प के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस दौरान आइए आपको बताते है कुछ ऐसी ही ट्रेंडिंग वेब सीरीज के बारे में जो आपको बोर होने से बचाएंगे.

1. असुर

अरशद वारसी ने इस वेब सीरीज के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंट्री मारी है. वूट पर ‘असुर’ उपलब्ध है और इसमें कुल 8 एपिसोड हैं. हर एपिसोड औसतन 40 मिनट है. सीरीज में शास्त्रों, कलयुग, पुराण, हिंदू माइथोलॉजी के किस्सों और पात्रों के साथ थ्रिलर-सस्पेंस-क्राइम का शानदार तड़का लगाया गया है.

2. भौकाल

भौकाल वेब सीरीज में आईपीएस नवनीत सिकेरा की वर्कलाइफ को दर्शाया गया है, जिसमें उनके काम करने का तरीका दिखाया गया है. बिल्कुल देसी अंदाज में बनी इस वेब सीरीज में मोहित रैना (महादेव वाले) मुख्य किरदार में हैं.

3. स्पेशल ऑप्स

बेबी, स्पेशल 26 और अ वेडनेसडे जैसी फिल्में बनाने वाले नीरज पांडे ने स्पेशल ऑप्स के साथ डिजिटल डेब्यू किया है. केके मेनन की दमदार एक्टिंग, नीरज पांडे का निर्देशन और कुछ अच्छी कहानी के दम पर ये दिल जीतने में कामयाब रहती है. सीरीज में भारत की खुफिया एजेंसी RAW के कुछ जांच और ऑपरेशन्स को दिखाया गया है.

4. ताज महल 1989

नेटफ्लिक्स पर आई ताजमहल कुछ पुरानी हो चुकी है, लेकिन शांत माहौल में देखने के लिए ये काफी शानदार सीरीज़ है. लखनऊ की नवाबीयत, ताज महल की खूबसूरती, कॉलेज का प्यार, घर की तकरार इस सीरीज़ में सबकुछ है. 7 एपिसोड की इस सीरीज में कई किस्से हैं जो एक दूसरे से जुड़े हैं.

5. काली 2

जी5 की एक और तगड़ी पेशकश है काली. काली बंगाली सीरीज की सफलता के बाद इसे हिंदी में लाया गया है. पहले सीजन की अधूरी कहानी दूसरे सीजन में पेश की गई है. काफी दिलचस्प और सस्पेंस से भरी है काली की कहानी.

6. स्टेट ऑफ सीज 26/11

जी 5 की ये सीरीज 20 मार्च को रिलीज हो रही है. जो कि 26/11 के मुंबई हमले पर आधारित है. आपने अभी तक इस पर बनी हुई कुछ फिल्में देखी होंगी. लेकिन एनएसजी कमांडो की तरफ से हुई कार्यवाही पर आधारित है. ब्लैक टॅारनेडो किताब पर बेस्ड है.

7. मनी हाइस्ट

मनी हाइस्ट ये एक स्पेनिश वेब सीरीज़ है हालांकि सबटाइटल्स के साथ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. सोशल मीडिया में इस सीरीज़ के आपने कई मीम देखे होंगे. एक ग्रुप किस तरह स्पेन के सबसे बड़े बैंक में चोरी करता है और किस तरह दिमागी कसरतों से पूरी पुलिस को पागल बना देता है, इसमें आपको देखने को मिलेगा.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel