21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aashram Controversy : प्रकाश झा के बाद अब बॉबी देओल की तलाश में बजरंग दल, PGI ने की कड़ी निंदा

प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' के तीसरे सीजन की शूटिंग के दौरान बजरंग दल ने सेट पर तोड़फोड़ की थी और प्रकाश झा पर स्याही फेंकी थी. अब बजरंग दल बॉबी देओल की तलाश में हैं. वहीं इस घटना की प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कड़े शब्दों में निंदा की है.

फिल्ममेकर प्रकाश झा (Prakash Jha) की वेब सीरिज एक बार फिर से विवादों में घिर गई है. बीते दिनों ‘आश्रम’ (Aashram) के तीसरे सीजन की शूटिंग के दौरान भोपाल में बजरंग दल वालों ने सेट पर जमकर तोड़फोड़ की थी और क्रू मेंबर्स के साथ मारपीट भी की थी. इतना ही नहीं उन्होंने प्रकाश झा पर स्याही फेंकी थी. इस घटना का जमकर विरोध हुआ. सूत्रों की मानें तो अब बजरंग दल बॉबी देओल की तलाश कर रहे हैं.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रकाश झा अपनी वेब सीरिज में हिंदुओं को गलत तरीके से दिखा रहे हैं और हम ऐसा होने नहीं देंगे. पुलिस की मानें तो कार्यकर्ताओं ने पथराव में दो बसों के शीशे भी टूट गए.

वहीं आश्रम के सेट पर हुई हिंसा, उत्पीड़न और बर्बरता की प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है. पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. जिसको लेकर पीजीआई चितिंत है.

Also Read: Ashram-3 के सेट पर बजरंग दल ने की तोड़फोड़, प्रकाश झा ने शिकायत दर्ज करवाने से किया इनकार

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Producers Guild of India) ने कहा, ‘अवैध रूप से कई अराजक तत्व गैर-कानूनी तरीके से बाधा पहुंचाते हैं और उन्हें सजा का कोई डर नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा, ये हिंसा करने वाले अपराधियों के खिलाफ तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, नहीं तो इनका मनोबल बढ़ता ही जाएगा. मैं इस घटना को देखते हुए न्याय की अपील करता हुं और ऐसे लोगों को कटघरे में लाना चाहिए और सजा मिलनी चाहिए.

आपको बता दें कि पूरा मामला रविवार शाम 6 बजे का है, जब आश्रम-3 की पुरानी जेल में शूटिंग चल रही थी. इसी दौरान बजरंग दल के सदस्‍यों की एक भीड़ सेट पर आई और हमला बोल दिया. वो लोग ‘प्रकाश झा मुर्दाबाद’, ‘बॉबी देओल मुर्दाबाद’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे थे.

Also Read: Aryan Khan Drug Case: जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई आज, आर्यन खान की ओर से पेश होंगे मुकुल रोहतगी

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel