22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KKK 10 : जब अजगर ने जकड़ा तेजस्वी प्रकाश को तो हुई सिट्टी पिट्टी गुल, Video देख आप भी रह जाएंगे दंग

चैनल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने एक प्रोमो शेयर किया है.जिसमें तेजस्वी प्रकाश टास्क के दौरान गले में अजगर लटकाए नजर आ रही है

मुंबई: रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी इन दिनों चर्चा में हैं. उनके शो में दिन ब दिन टास्क बढ़ते जा रहे है. कंटेस्टेंट के लिए कई बार रोहित द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करना मुश्किल हो रहा हैं. ऐसे ही एक टास्क के दौरान तेजस्वी प्रकाश को अजगर ने जकड़ लिया है. इसे देख बाकी कंटेस्टेंट्स की सिट्टी पिट्टी गुल हो गयी.

चैनल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने एक प्रोमो शेयर किया है.जिसमें तेजस्वी प्रकाश टास्क के दौरान गले में अजगर लटकाए नजर आ रही है. अचानक ही अजगर तेजस्वी को जकड़ना शुरू कर देता हैं. जिसे तेजस्वी काफी घबरा गई. ये दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

Watch @tejasswiprakash perform another task in her unique style! Catch this masti and lot more on #KKK10 this Sat – Sun, 9 PM. @msarenaofficial @mountaindewin @balajiwafers @itsrohitshetty Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

बता दे. हाल ही एक एपिसोड में एक टास्क के दौरान तेजस्वी फेल हो गयी थी. जिस पर रोहित शेट्टी ने उनका फोन तोड़ दिया. रोहित शेट्टी ने एक टास्क के दौरान रोहित ने कंटेस्टेंट्स को 3 मोबाइल फोन दिए जो लॉक थे.कंटेस्टेंट्स को उस फोन को अनलॉक करना था जिसके पासवर्ड अलग-अलग कंटेनर में थे. लेकिन उन कंटेनर में कीड़े मकौड़े थे. लेकिन इसमें ट्विस्ट ये था कि अगर कोई फोन को अनलॉक नहीं कर पाया तो उसका फोन तोड़ दिया जाएगा.खतरों के खिलाड़ी 10 का आने वाला एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel