23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने जब Ratan Tata संग अपने रिश्ते पर की थी बात, कहा- वह एकदम परफेक्ट…

Ratan Tata: जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है. उन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि बिजनेसमैन इस बॉलीवुड अभिनेत्री के दीवाने थे.

Ratan Tata: टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने एक सफल बिजनेसमैन है. उनकी पर्सनैलिटी का हर कोई दीवाना है. सोशल मीडिया पर उद्योगपति की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. हालांकि इतने पॉपुलर होने के बावजूद भी उन्होंने कभी शादी नहीं की और उनके कोई बच्चे नहीं हैं. साल 2011 में, उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में खुलासा किया था, जिसमें बताया कि वह चार बार शादी करने के करीब थे, लेकिन हर बार उन्होंने डर के कारण अपने कदम पीछे खींच लिए.

रतन टाटा इस बॉलीवुड अभिनेत्री से करना चाहते थे शादी

बहुत से लोग नहीं जानते, लेकिन रतन टाटा को बॉलीवुड की एक क्लासिक हीरोइन से प्यार हो गया था. इस एक्ट्रेस ने 1970 और 1980 के दशक में बड़े पर्दे पर राज किया. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सिमी गरेवाल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक दूसरे से शादी तक करना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई.

रतन टाटा संग अपने रिश्ते पर क्या बोली सिमी गरेवाल

एक पुराने इंटरव्यू में सिमी ने रतन टाटा संग अपने रिश्ते को लेकर बात की थी. उन्होंने खुलासा किया कि उनके और रतन के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है. वह एकदम परफेक्ट थे. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है. टाटा के लिए कभी पैसा और शोहरत जरूरी नहीं रहा, उन्होंने अच्छे रिश्ते बनाने पर हमेशा जोर दिया. वह इंडिया से ज्यादा विदेश में रिलैक्स रहते हैं. सिमी ने रनत टाटा के साथ एक्स पर एक फोटो भी शेयर की थी.

सिमी ने किस शख्स संग की शादी

सिमी ने दिल्ली के कुलीन चुन्नामल परिवार के सदस्य रवि मोहन से शादी कर ली. हालांकि 1979 में वे अलग हो गये. वर्कफ्रंट की बात करें तो सिमी ग्रेवाल ने ‘दो बदन’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘कर्ज’ और ‘साथी’ सहित कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. वह अपने सेलिब्रिटी टॉक शो, रेन्जेव्यू विद सिमी ग्रेवाल के लिए पॉपुलर हैं.

Also Read- Ratan Tata Health Update : अस्पताल में भर्ती करवाने की खबर पर रतन टाटा ने कहा- मैं ठीक हूं

Also Read- Ratan Tata Stock: रतन टाटा की इस कंपनी का शेयर बाजार में धूम, 1 लाख को बना दिया 7.5 करोड़

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel