22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब श्रीदेवी के मौत के बाद उनके अंकल ने किया था ये खुलासा, बताया- बोनी कपूर के कारण बहुत दर्द में थीं एक्ट्रेस

Sridevi uncle venugopal reddy: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की मौत 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने से हो गई थी. उनकी मौत के बाद उनके अंकल वेनुगोपाल रेड्डी ने एक इंटरव्यू में उनसे जुड़ी कई बातें बताई थी. उन्होंने कहा था श्रीदेवी की निजी जिंदगी में बहुत दर्द था और इस दर्द की वजह थे बोनी कपूर. उनके मुताबिक श्रीदेवी बेशक सबके सामने वो मुस्कुराती रहती थी लेकिन वो अंदर से बहुत तकलीफ में थी.

Sridevi uncle venugopal reddy: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की मौत 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने से हो गई थी. उनकी मौत के बाद उनके अंकल वेनुगोपाल रेड्डी ने एक इंटरव्यू में उनसे जुड़ी कई बातें बताई थी. उन्होंने कहा था श्रीदेवी की निजी जिंदगी में बहुत दर्द था और इस दर्द की वजह थे बोनी कपूर. उनके मुताबिक श्रीदेवी बेशक सबके सामने वो मुस्कुराती रहती थी लेकिन वो अंदर से बहुत तकलीफ में थी.

एक तेलु्गु न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में वेणुगोपाल रेड्डी ने बताया था कि श्रीदेवी के पत‍ि बोनी कपूर काफी घाटे में थे. उनका काफी पैसा कई फिल्मों के नहीं चलने की वजह से डूब चुका था. ऐसे में इस घाटे की भरपाई के लिए बोनी कपूर ने श्रीदेवी की कई प्रॉपर्टी बेची थी. प्रॉपर्टी बिकने और माली हालत ठीक नहीं होने की वजह से श्रीदेवी हमेशा दर्द में रहीं.

वेनुगोपाल रेड्डी के मुताबिक, इस घाटे के चलते और परिवार को संभालने के लिए श्रीदेवी ने फिल्मों में कमबैक किया था. परिवार को संभालने के लिए ही उन्होंने दूसरी पारी की शुरुआत की थी. यही नहीं उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि एक्ट्रेस की मां को बोनी कपूर पसंद नहीं थे. उन्होंने कहा कि बोनी के साथ शादी से भी वो खुश नहीं थी. वो नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी बोनी कपूर से कभी शादी करें. शादी के बाद जब बोनी अपने ससुराल जाते थे तो उनकी सास यानी श्रीदेवी के मां उनसे बुरा बर्ताव करती थी.

Also Read: नेपोटिज्म पर बोलीं करीना- कोई फोर्स नहीं कर रहा है, मत जाओ हमारी फिल्म देखने, तो यूजर्स बोले- लो अब खुद कह रही…

बता दें कि मशहूर फिल्म निर्देशक रामगोपाल अभिनेत्री श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन थे. उन्होंने उनके मौत पर फैन्स के नाम एक लेटर लिखा था. इस लेटर में राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी की जिंदगी से जुड़े कई निजी तथ्य भी सामने रखा था. राम गोपाल वर्मा के मुताबिक हर वक्त हंसती-मुस्कुराती रहने वाली श्रीदेवी ताउम्र एक दुखी महिला रही हैं. खत में उन्होंने लिखा था, ये एकदम आदर्श मामला है कि किसी शख्स को जैसा दुनिया समझती है, उसकी जिंदगी हकीकत में उससे पूरी तरह अलग है. श्रीदेवी की निजी जिंदगी के खराब दौर ने उनके दिमाग पर गहरा असर किया था, जिससे वो पूरी उम्र उबर नहीं सकीं.

उनके मुताबिक, बोनी की मम्मी श्रीदेवी को होम ब्रेकर कहती थीं. श्रीदेवी ने बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर के साथ जो किया था, उस वजह से बोनी की मम्मी ने उनके पेट में सार्वजनिक तौर पर मुक्का मारा था और वो भी फाइव स्टार होटल में. वो हर दिल अजीज और देश की सबसे बड़ी सुपरस्टार थीं, लेकिन ये कहानी का सिर्फ एक पहलू है. कई लोगों के लिए श्रीदेवी की जिंदगी परफेक्ट थी. खूबसूरत चेहरा, गजब का टैलेंट, दो बेटियों के साथ अच्छा परिवार. बाहर से सबकुछ ऐसा ही नजर आता था, लेकिन क्या श्रीदेवी बेहद खुश इंसान थीं और वे क्या बेहद खुशहाल जिंदगी जी रही थीं ?

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel