Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap: ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. शो टीआरपी चार्ट में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. 13वें हफ्ते में रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला वाले शो ने 2.0 की रेटिंग के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. हाल के एपिसोड में, रोहित पोद्दार की दर्दनाक मौत ने फैंस को काफी इमोशनल कर दिया. अब, अरमान (रोहित पुरोहित) और अभीरा (समृद्धि शुक्ला) ने गर्भवती रूही (गरविता साधवानी) की देखभाल करने का जिम्मा उठाया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में, गर्विता साधवानी ने आने वाले ट्विस्ट को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
रूही ने अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा
गर्विता साधवानी ने टेली रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में पुष्टि की है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में लीप आने वाला है. गर्विता उर्फ रूही ने खुलासा किया कि एक या दो एपिसोड के बाद शो चार महीने का लीप लेने वाला है. रूही अभी भी रोहित की मौत से परेशान होगी और उसे आगे बढ़ना मुश्किल लगेगा. उसने खुलासा किया कि अभीरा रूही के लिए बेबीमून की योजना बनाएगी, ताकि उसे मूड फ्रेश करने का मौका मिले. हालांकि, कावेरी उर्फ दादीसा कुछ शर्तें रखेंगी. गर्विता साधवानी ने खुलासा किया कि कावेरी अभीरा को रूही के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश करेगी.
कावेरी अभीरा को समझाने की करेगी कोशिश
ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए बीटीएस क्लिप में, फैंस कावेरी को अभीरा से बात करते हुए और उसे चेतावनी देते हुए देख सकते हैं. दादीसा कहती है कि वह इस रिश्ते में तीसरा पहिया बन जाएगी. सरोगेसी की वजह से अभीरा-रूही-अरमान का रिश्ता जटिल है. अभीरा कावेरी की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है. रूही सारी बातें सुन लेती है. उसे बुरा लगता है. वह अभीरा से इस बारे में सवाल करती है, लेकिन अभिरा उसे विश्वास दिलाती है कि वह ऐसा नहीं सोचती और उसे अपनी बहन और पति पर पूरा भरोसा है. रिपोर्ट्स की मानें तो जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, रूही अपने सुर बदलेगी. वह अरमान और अभीरा को अलग करने की साजिश रचेगी और अपना बच्चा देने से भी इनकार करेगी.
यह भी पढ़ें- Rajkummar Rao Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं राजकुमार राव, एक फिल्म के लिए लेते हैं तगड़ी रकम