Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने इमोशनल ड्रामा और दिलचस्प कहानी से दर्शकों को बांधे रखता है. हाल ही में, शो तब सुर्खियों में आया, जब पता चला कि इसमें 5-7 साल का लीप आने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो टाइम जंप के स्टोरीलाइन में बड़ा बदलाव होने वाला है. जहां अरमान और अभीरा हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो जाएंगे. वहीं उनकी बेटी पूकी बड़ी हो गई होंगी. वह अपने पापा के साथ पोद्दार हाउस में रहेंगी. वहीं अभीरा परिवार से दूर दूसरे शहर में चली जाएगी.
समृद्धि शुक्ला ने शो में लीप आने पर तोड़ी चुप्पी
ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आने के रूमर्स पर समृद्धि शुक्ला ने रिएक्ट किया है. उन्होंने इंडिया फोरम संग बात करते हुए कहा कि उन्हें लीप के बारे में कोई जानकारी नहीं है. एक्ट्रेस बोली, “हमें अभी तक कोई जानकारी नहीं है. ऑफिशियल तौर पर, हमें कुछ भी नहीं बताया गया है.” उनके इस रिएक्शन ने फैंस के मन में और ज्यादा उत्सुकता बढ़ा दी है, कि आगे कहानी क्या मोड़ लेने वाली है. हालांकि टाइम जंप को लेकर मेकर्स की ओर से कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है.
अरमान अभीरा को सुनाता है खरी-खोटी
इस बीच, मौजूदा एपिसोड्स में अरमान और अभीरा के बीच बढ़ते तनाव पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. अरमान पूकी को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव हो गया है. उसका व्यवहार न केवल अभीरा को दुख पहुंचा रहा है, बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी परेशान कर रहा है. हाल ही के ट्रैक में, अरमान अभीरा को कहता है कि वह एक अच्छी मां नहीं है, क्योंकि उसने पूकी को जन्म नहीं दिया है. रूही एक जिम्मेदार मां है. यह बात सुनकर अभीरा रो पड़ती है. इधर दादीसा अरमान को गुस्से में थप्पड़ मारती है.
ये शख्स निभाएगी पूकी का रोल
लीप से पहले, निर्माताओं ने एक बड़ा ट्विस्ट प्लान किया है, जो कहानी को हिलाकर रख देगा. हालांकि डिटेल्स अभी प्राइवेट रखे गए हैं. दर्शक कुछ हाई-वोल्टेज ड्रामा की उम्मीद कर सकते हैं, जो शो की दिशा बदल सकता है. संभावित लीप और रिश्तों में बदलाव के साथ, ये रिश्ता क्या कहलाता है में उर्वा रुमानी पूकी की भूमिका निभाएंगी. यही नहीं एक और शख्स की एंट्री होगी, जो पूकी का ख्याल रखेगी.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: लीप के बाद ये एक्ट्रेस बनेंगी नई पूकी, अभीरा के जाते ही अरमान की लाइफ में आएगी नई लेडी