28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं रखेगी अभीरा, पोद्दार को पता चलेगी प्रेग्नेंसी न्यूज

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं. जहां अभीरा करवाचौध का व्रत नहीं रखेगी. जिसके बाद पूरे पोद्दार फैमिली को प्रेग्नेंसी का सच पता चल जाएगा.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी जबरदस्त कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो की टीआरपी भी कमाल की है. हाल ही में अभीरा और अरमान की शादी हुई. हालांकि इस वेडिंग से कोई खुश नहीं था. विद्या ने उन्हें श्राप दिया कि वे कभी खुश नहीं रह पाएंगे. इस घटना का असर दोनों की शादी पर पड़ी और अरमान ने अपनी पत्नी को इग्नोर करना शुरू कर दिया. हालांकि जब उसने देखा कि रूही प्रेग्नेंट है, तो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और अभीरा से प्यार से पेश आने लगा. सबकुछ ठीक हुआ ही था कि किसी ने दादीसा को चाकू मार दिया. हालांकि अब वो बिल्कुल ठीक हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में विद्या और मनीषा अभीरा को सुनाएंगे खरी-खोटी

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज रात के एपिसोड में हम देखेंगे कि, विद्या और मनीषा अभीरा को खूब सुनाएंगे, क्योंकि उसने रूही के लिए बनाई हुई खीर खा ली. वह कहती हैं कि तुम्हें शर्म नहीं आती, बिना पूछे किसी का कोई भी सामान नहीं लेते हैं. चारू और कियारा अभीरा के सपोर्ट में बात करते हैं और कहते हैं कि अभीरा को खीर खाने के लिए मांफी मांगने की कोई जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि एक चम्मच अगर उसने खा लिया, तो इससे पोद्दार हाउस बर्बाद नहीं हो जाएगा. वे मनीषा और विद्या पर हर चीज के लिए अभीरा को दोषी ठहराने का आरोप लगाते हैं. रूही चारू और कियारा को उनकी शादी में परेशानी से बचने के लिए अभीरा से दूर रहने की चेतावनी देती है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ होगा खास

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दादी सा ​​को अभीरा की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलेगा. अरमान बहुत चिंतित है और सोच रहा है कि अभीरा उसे प्रेग्नेंसी का पूरा सच क्यों नहीं बता रही. फिर दादी सा ​​बताएंगी कि अभीरा की गर्भावस्था में उसकी जान को खतरा है, तो ऐसे में क्या कहना सही रहेगा. जिसपर अरमान कहेगा कि उसे अबॉर्शन करवा लेना चाहिए.

पोद्दार फैमिली को कुछ यूं पता चलेगी अभीरा की प्रेग्नेंसी

हालांकि बाद में दादी सा क्लियर करती हैं कि अभीरा इन-दिनों काफी परेशान और स्ट्रेस में है, क्योंकि वह चाहती है कि अरमान को पिता बनने की खुशी मिले. दादीसा अभीरा का पूरा सपोर्ट करेंगी और उसका ख्याल भी रखेगी. इधर पोद्दार हाउस में करवाचौध की तैयारी होती है. हालांकि, अभीरा व्रत नहीं रखेगी, जिससे उसकी प्रेग्नेंसी के बारे में सभी को पता चल जाएगा. दादी सा ​​अभीरा और रूही दोनों को सरगी देंगी.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा को अबॉर्शन कराने की सलाह देगा डॉक्टर, अरमान को नहीं है कुछ भी पता

Also Read– Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जिंदगी और मौत के बीच झूल रही दादी सा की सांसें, अभीरा पर टूटा दुखों का पहाड़

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel