Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोमित राज का राजन शाही के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्रैक खत्म हो गया है और वह अब शो में नजर नहीं आएंगे. रोमित शो में रोहित का किरदार निभाते थे, जिसकी शादी रूही से हुई थी. सीरियल में उनके किरदार की मौत हो गई है. अचानक रोमित के शो छोड़ने पर फैंस काफी निराश हो गए थे. अब रोमित ने बताया कि उनके पास अपकमिंग प्रोजेक्ट्स क्या है.
रोमित राज के हाथ लगा प्रोजेक्ट?
रोमित राज अब ये रिश्ता क्या कहलाता है का पार्ट नहीं है. टेली चक्कर से बात करने के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कोई दूसरा प्रोजेक्ट साइन किया है. इसपर एक्टर ने बताया कि उन्होंने कोई प्रोजेक्ट अभी साइन नहीं किया है, लेकिन वह होपफुल है. उन्होंने कहा, “लेकिन मैं आशान्वित हूं और भविष्य में अच्छी चीजों की उम्मीद कर रहा हूं. मेरे लिए यह सिर्फ प्रोजेक्ट के बारे में नहीं है, बल्कि उन लोगों के बारे में भी है जिनके साथ मैं काम करता हूं ,चाहे वह को-स्टार्स हो, निर्देशक हो या निर्माता. मैं ऐसे माहौल में रहना चाहता हूं जो प्रेरित करे और उत्थान करे. लेट्स सी भविष्य में क्या होता है. मैं आशावादी हूं.”
ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट ट्रैक
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दक्ष रोने लगता है. रूही उससे कहती है कि रोहित जाग जाएगा और उसे कहानी सुनाएगा. अभीरा, दक्ष को लेकर जाती है और उसे चुप कराती है. विद्या कहती है कि रोहित सिर्फ सोने का नाटक कर रहा है और वह जाग जाएगा. विद्या उसे जगाने की कोशिश करती है. मनीषा और काजल, विद्या को शांत कराने की कोशिश करती है. विद्या कहती है कोरस गैंग को बुलाकर लाओ, उनके आने के बाद रोहित जाग जाएगा. ये एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है.
यहां पढ़ें- CID: एसीपी प्रद्युमन की पहली सैलरी कितनी थी? एक एपिसोड के लिए लेते हैं लाखों में फीस