Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में छह साल का लीप आने वाला है. लीप के बाद की कहानी क्या होगी, इसकी जानकारी आ गई है. अरमान और अभीरा अलग हो जाएंगे और पूकी अपने पिता के पास रहेगी. अरमान, अभीरा का साया भी पूकी पर पड़ने नहीं देना चाहता है. इस बीच नयी एंट्री होने वाली है, जो पूकी का ध्यान रखेगी. ऐसे में सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही थी कि गर्विता सिधवानी शो का हिस्सा नहीं रहेगी क्या. प्रोमो में भी रूही की झलक नहीं दिखी थी. अब इसपर अपडेट आया है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है से नहीं कटेगा रूही का पत्ता
ये रिश्ता क्या कहलाता है के नये प्रोमो में रूही को ना देखकर फैंस कयास लगाना लगे कि उनका कैरेक्टर खत्म तो नहीं हो रहा. हालांकि ऐसा नहीं है. प्रोडक्शन टीम के एक करीबी सूत्र ने कंफर्म किया है कि गर्विता सिधवानी का किरदार खत्म नहीं होगा. लीप के बाद वह शो से बनी रहेगी. सूत्र ने बताया कि उनकी स्टोरी लाइन अपकमिंग ट्रैक के लिए फाइनल किया जा रहा है. तो फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है. रूही शो में ही रहेगी.
लीप के बाद पूकी रहेगी अरमान के साथ
ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद दिखाया जाएगा कि लीप के बाद अभीरा और अरमान अलग-अलग शहर में रहेंगे. अरमान अकेले ही अपनी बेटी पूकी को पालेगा. उसने नौकरी छोड़कर आरजे का काम शुरू कर दिया है. प्रोमो में दिखाया गया कि वह एक पजेसिव पिता बन गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में चल रहा है कि अभीरा मंदिर में बच्चे को खो देगी. जिसके बाद अरमान बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाएगा और फिर पूकी को लेकर दूसरे शहर चला जाएगा. फिलहाल असली कहानी क्या होगी ये तो एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ें– Border 2 Cast Fees: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की फीस ने मचाया गदर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को मिला सिर्फ जेब खर्च