Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट ट्रैक चारु और अभीर के लवस्टोरी पर फोकस था. दोनों की शादी के लिए परिवार मान भी गए, लेकिन शादी के दिन चारु शादी छोड़कर भाग जाती है. अभीर, कियारा से शादी कर लेता है. शो में दिखाया जाएगा कि कावेरी को एक ब्लैकमेलर से कॉल आता है. शिवानी, अभीरा से मिलने जाती है और गलती से वह कावेरी से टकरा जाती है. शिवानी उसे देखकर घबरा जाती है. कावेरी भी उसे देखकर सकपका जाती है.
शिवानी को देखकर कावेरी के उड़े होश
सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभीरा, कावेरी और शिवानी की परेशानी देखकर उनसे सवाल करती है, लेकिन शिवानी वहां से चली जाती है. शिवानी के वापस आने से सबसे ज्यादा परेशान कावेरी है. उसे डर है कि उसके वापस आने से पोद्दार परिवार की खुशियों को किसी की नजर ना लग जाए. अभीरा, कावेरी से पूछती है कि उसे किस बात का डर है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कियारा और अभीर गोयनका हाउस जाने के लिए पोद्दार हाउस से बाहर निकलेंगे. संजय एक अच्छे पिता होने का नाटक करेगा और चारु को किडनैपर से बचाएगा. हालांकि ये किसी को नहीं पता कि संजय ही वह शख्स था जिसने चारु को किडनैप कराया था.
चारु को उसके पिता ने ही करवाया था किडनैप
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि चारु जब अभीर और कियारा को साथ में देखती है तो वह काफी गुस्सा होती है. वह अरमान के गले लगकर खूब रोएगी और अभीर के उसके प्रति प्यार पर सवाल उठाएगी. अभीरा को चारु के लिए बहुत बुरा लगेगा. वह चारु के किडनैपर के बारे में पता करने का फैसला करेगी. दूसरी तरफ सीरियल में दिखाया जाएगा कि अरमान को शिवानी और विद्या को लेकर एक कठिन फैसला लेना होगा. अभीरा चाहती है कि अरमान, शिवानी को चुने. हालांकि अरमान अपनी मां विद्या को चुनता है.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवानी की सास है कावेरी, अतीत के पन्नों से हटेगा पर्दा, खुलेगा बड़ा राज
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कावेरी की काली करतूत आएगी इस शख्स के सामने, आरके के सामने खुला अरमान का असली सच