Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि रूही की मदद करने पर अभीरा काफी भावुक हो जाती है. रूही को अभीरा थैंक्यू कहती है. अस्पताल में स्वर्णा, अभीरा, रूही और दक्ष को देख लेती है. स्वर्णा उनसे मिलने जाती है, तभी डॉक्टर उसे रूही का फाइल दे देती है. स्वर्णा वह फाइल देखकर चौंक जाती है. स्वर्णा हॉस्पिटल के बाहर अभीरा से मिलती है. अभीरा उसे बताती है कि रूही उसकी सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार है. स्वर्णा उसे पुरानी बातें याद दिलाती है.
अभीरा को अतीत की बातें याद दिलाएगी स्वर्णा
स्वर्णा, अभीरा को अरमान और रूही के रिश्ते के बारे में याद दिलाती है. स्वर्णा कहती है कि अगर रूही ने उसे बच्चा नहीं दिया तो. वह अभीरा को रूही पर भरोसा नहीं करने के लिए कहती है. स्वर्णा, अभीरा से कहती है कि उसके और रूही का अतीत अच्छा नहीं रहा है. स्वर्णा उससे कहती है कि उसने रूही को सरोगेट मदर बनाकर बहुत बड़ी गलती की है. उसकी बातें सुनकर अभीरा काफी परेशान हो जाती है. अभीरा अपनी परेशानी अरमान को बताती है. अरमान उसे भरोसा दिलाता है कि रूही बदल गई है और रोहित से प्यार करती है. दूसरी तरफ विद्या, शिवानी को कॉल करके पूछती है कि वह हलवा कैसे बनाती है, जो अरमान को पसंद है. विद्या उससे अपनी हरकतों को लेकर माफी मांगती है.
कावेरी को हुआ शक
रूही और रोहित सरोगेसी वाली फाइल अभीरा और अरमान को देते हैं. तभी वहां कावेरी आ जाती है और फाइल ले लेती है. कावेरी जैसे ही फाइल खोलने जाती है, रूही उसे रोक लेती है. रूही कहती है कि ये रोहित की प्रॉपर्टी के पेपर हैं और वह अपनी प्रॉपर्टी अरमान और अभीरा के नाम कर रहा. कावेरी इस बात पर उसे डांटती है. कावेरी, संजय को बताती है कि वह कुछ समय के लिए शहर से बाहर जा रही और ऐसे में उसे रूही और रोहित पर नजर रखनी है. रूही पपीता खाने से बचती है और संजय को उसपर शक होता है.