Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि चारु वापस घर आ लौट चुकी है. चारु ने ये वजह तो बता दिया कि वह किस वजह से अपनी शादी से भाग गई थी. हालांकि पूरा सट अभी तक किसी के सामने नहीं आया है. उसके शादी से भागने के पीछे उसके पिता संजय का ही हाथ था, जिसने उसे भागने पर मजबूर किया था. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीर और चारु का आमना-सामना होगा. अभीर अपनी पत्नी कियारा के साथ शादी के बाद की रस्में करने के लिए पोद्दार हाउस आता है.
चारु और अभीर का होगा आमना-सामना
सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभीर को पता चलता है कि चारु वापस घर आ गई है. उसे सारी पुरानी बाते यादें आ जाती है और वह उससे जवाब मांगने के लिए जाता है. वह बहुत हिम्मत जुटाकर उससे बात करने उसके कमरे में जाता है. वह दोनों बात करते है, तभी कियारा बीच में आ जाती है. अभीर और चारु की गलतफहमी खत्म नहीं होती. अब जब चारु वापस आ चुकी है, तो अभीर इस सिचुएशन से कैसी निपटेगी. कियारा से अब अभीर ने शादी कर ली है और इस सच्चाई के साथ चारु कैसे एडजस्ट करेगी, ये भी देखने लायक होगा.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
दूध और पानी की किल्लत से जूझेगी अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीर ने पोद्दार हाउस छोड़ दिया है. वह दूसरे घर में शिफ्ट हो गए है. उन दोनों से मिलने गोयनका हाउस से सुवर्णा, मनीष और सुरेखा आते हैं. वह ये देखकर चौंक जाते हैं कि उनकी बेटी की लाइफ कितनी मुश्किल हो गई है. अभीरा उनके लिए चाय बनाने जाती है और पाती है कि उसके घर में दूध नहीं है. फिर वह ब्लैक टी बनाने की कोशिश करती है, लेकिन फिर उसे ध्यान आता है कि उसके पास तो पानी भी नहीं है.