बिग बॉस 17 की शुरुआत हो चुकी है. घर के अंदर 17 प्रतियोगी अपनी-अपनी गेम खेलकर शो जीतने का ख्वाब देख रहे हैं. बीते कई महीनों से चर्चा थी कि अरमान मलिक बिग बॉस 17 में धमाकेदार एंट्री करेंगे और अपने फैंस एक ट्रीट देंगे. अनुमान लगाया जा वह अपनी पहली पत्नी पायल के साथ घर के अंदर आएंगे. हालांकि उन्होंने एंट्री नहीं ली. दरअसल बिग बॉस के मेकर्स कंटेस्टेंट की लिस्ट को पूरी तरह सबसे छुपाकर रखते हैं. यहां तक कि जिन लोगों संग बातचीत चलती है, उनसे भी साइन करवाया जाता है कि आप लोग बाहर, या किसी वीडियो में कुछ भी रिवील नहीं कर सकते हैं. ऐसे में पायल और कृतिका को कई बार ब्लॉग में बिग बॉस को लेकर बात करते हुए देखा गया है. वह कहती नजर आई कि हम लोग बिग बॉस में जाएंगे या नहीं. जिसके बाद उनका जाना कैंसिल कर दिया गया. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
लेटेस्ट वीडियो
यूट्यूबर Armaan Malik ने इस बड़ी वजह से बिग बॉस 17 में नहीं ली एंट्री, पायल बोली- शो से जुड़ने पर…
बिग बॉस 17 शुरू हो चुका है. ये सीजन फैंस को ड्रामा और एक्शन देने के लिए तरह तैयार है. शो में मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और मन्नारा चोपड़ा जैसे स्टार्स पहुंचे. हालांकि अरमान मलिक ने एंट्री नहीं ली. जिसके बाद उनके फैंस कारण जानने के लिए बेताब हैं.
By Ashish Lata
By Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
- Tags
- Bigg Boss 17
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए