21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवेक चौधरी-खुशी पंजाबन से लेकर एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति तक, Bigg Boss 17 की नई कंटेस्टेंट LIST

बिग बॉस 17 15 अक्टूबर से शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह शो पहले से ही शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि फैंस नए सीज़न के लिए बेहद उत्साहित हैं. अब मेकर्स ने टीआरपी की वजह से लास्ट मिनट कंटेस्टेंट की लिस्ट में कुछ बदलाव किए हैं. आईये जानते हैं.

बिग बॉस सीजन 17 15 अक्टूबर से शुरू होगा और सलमान खान शो को होस्ट करते नजर आएंगे. यह शो पहले से ही शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि फैंस नए सीज़न के लिए बेहद उत्साहित हैं. इस बार का सीज़न थोड़ा अलग होगा और सलमान खान ने बिग बॉस 17 के प्रोमो के दौरान इस बारे में बात भी की थी. प्रोमो में, सलमान को तीन अलग-अलग लुक में देखा जा सकता है. क्योंकि वह बिग बॉस 17 की थीम पर संकेत देते हैं. उन्होंने कहा कि दर्शकों को 3 अवतार देखने को मिलेंगे, जो हैं ‘दिल’, ‘दिमाग’ या मन और ‘दम’ या शक्ति. वीडियो सलमान के यह कहने के साथ समाप्त हुआ, “अभी के लिए इतना ही, प्रोमो हुआ ख़त्म.” ऐसा लगता है कि निर्माताओं ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए आखिरी समय पर शो में भाग लेने वाले प्रतियोगियों के नाम बदल दिए हैं. सागर पारेख से लेकर एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड तक, आइये एक नजर उन प्रतियोगियों पर डालते हैं, जो बिग बॉस 17 में हिस्सा लेंगे और कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए धमाल मचाएंगे.

अनुपमा अभिनेता सागर पारेख

सीरियल अनुपमा इन-दिनों अपने अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो में हाल ही में समर यानी सागर पारेख का डेथ ट्रैक चला. इसके बाद उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया. अब खबर है कि वो बिग बॉस 17 में हिस्सा ले सकते हैं. उनसे बिग बॉस 17 के निर्माताओं ने संपर्क किया है. हालांकि अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है.

बिग बॉस 17 के घर में एंट्री करेंगे अंकिता लोखंडे और विक्की जैन?

कहा जा रहा है कि पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में हिस्सा लेंगे. दोनों ने शो में आने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. अंकिता और विक्की टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय जोड़ों में से एक हैं. कुछ सालों तक डेटिंग के बाद उन्होंने दिसंबर 2021 में शादी कर ली. कथित तौर पर, अंकिता और विक्की अपने लुक को दोबारा न दोहराने की कोशिश में बिग बॉस 17 के घर में 200 से ज्यादा कपड़े ले जा रहे हैं. अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को पवित्र रिश्ता में अर्चना के किरदार के लिए पसंद किया गया और मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में झलकारी बाई के रूप में उनकी निडर भूमिका के लिए सराहना मिली, उन्होंने अत्यधिक देखे जाने वाले रियलिटी शो, बिग में उनकी और विक्की जैन की भागीदारी की संभावना को लेकर चर्चा पैदा कर दी है. फैंस बिग बॉस के घर में उनके सफर को देखने के लिए उत्सुक हैं.

एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा बिग बॉस 17 में आ सकती हैं नजर

बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव किसी न किसी वजह से अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं. इन-दिनों जहां यूट्यूबर लंदन ट्रिप को एंजॉय कर रहे हैं. वहीं अब खबर आ रही है कि बिग बॉस के मेकर्स ने उनकी गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा से शो में आने के लिए संपर्क किया है. कीर्ति ने एक वीडियो साझा किया और सभी को बताया कि वह 15 अक्टूबर को अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देंगी. इस हिंट के बाद सभी का मानना है कि वो जरूर रियालिटी शो में आएंगी और अपने टैलेंट को दिखाएंगी.

विवेक चौधरी और ख़ुशी पंजाबन भी आ सकते हैं नजर

विवेक चौधरी और ख़ुशी पंजाबन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है. ये कपल अक्सर एक साथ वीडियो बनाते हैं और उनके कंटेंट को फैंस पसंद भी करते हैं. खबर है कि विवेक और खुशी बिग बॉस 17 में एंट्री कर सकते हैं. उनकी एंट्री दर्शकों के लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं होगी. पर्सनल लाइफ की बात करें तो दोनों का एक बेटा भी है. बता दें कि इस सीजन में कई यूट्यूबर्स के शो में भाग लेने की चर्चा है.

अरमान मलिक और पायल मलिक

एल्विश यादव, मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान जैसे यूट्यूबर्स के ‘बिग बॉस’ में धूम मचाने के बाद, अरमान मलिक, अपनी पहली पत्नी पायल मलिक संग बिग बॉस 17 के घर में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. यूट्यूबर अपनी दो पत्नियों को लेकर मशहूर हैं. इस जोड़े ने 2011 में शादी की और उनका एक बेटा भी है. वहीं उन्होंने पायल को तलाक दिए बिना कृतिका से शादी भी कर ली. हालांकि ये सभी एक ही घर में रहते हैं और उसी का वीडियो बनाते हैं. हाल ही में दोनों ही पत्नियों ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है.

अनुपमा अभिनेता ऋषभ जयसवाल

अनुपमा शो में एक्टर ऋषभ जयसवाल ने डिंपी के पति का किरदार निभाया था. ऐसा लगता है कि बिग बॉस 17 के निर्माताओं ने अभिनेता से संपर्क किया है. ऐसी अफवाहें हैं कि ऋषभ ने इस प्रस्ताव को तुरंत स्वीकार कर लिया.

मनस्वी ममगई बिग बॉस 17 में आ सकती हैं नजर

मिस फेमिना इंडिया और मनस्वी ममगई बिग बॉस 17 में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने मिस वर्ल्ड 2010 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और एक सुपर मॉडल हैं.

मशहूर यूट्यूबर सनी आर्य आ सकते हैं नजर

सनी आर्य एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं और हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. अफवाहें हैं कि सनी बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने के लिए मुंबई आए हैं.

जेड हदीद की गर्लफ्रेंड फिरोजा खान आ सकती हैं नजर

फिरोजा खान बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट जेड हदीद को डेट कर रही हैं. खबरों की मानें तो फिरोजा को शो के मेकर्स ने अप्रोच किया है. अब वह शो का हिस्सा बनेंगी की नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएंगा.

बिग बॉस 17 के लिए ममता कुलकर्णी को किया गया अप्रोच?

बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी बिग बॉस 17 में भाग लेती नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि निर्माताओं ने बॉलीवुड में वापसी के लिए रियलिटी शो में भाग लेने के लिए उनसे संपर्क किया है. ममता पिछले काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं.

Also Read: Bigg Boss 17 में एंट्री लेने से पहले यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल ने की ढेर सारी शॉपिंग, कहा- ये सब काफी

उडारियां ईशा मालविया बनेंगी बिग बॉस 17 का हिस्सा?

अभिनेत्री ईशा मालविया बिग बॉस 17 के घर में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हाल ही में वह आशीर्वाद लेने के लिए स्वर्ण मंदिर गईं. एक्ट्रेस को शॉपिंग करते हुए भी स्पॉट किया गया.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel