लाइव अपडेट
Happy Holi: .....रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन में खुशियां लाएं

होली में आप
सबके गम जल जाएं
और रंगपंचमी के सारे रंग
आपके जीवन में खुशियां लाएं
Happy Holi: रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार...

रंगों की वर्षा,
गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें,
खुशियों की बौछार
चंदन की खुशबू,
अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको
होली का त्योहार
Happy Holi: ....रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियां बरसे तुम्हारे आंगन में
इंद्रधनुष सी खुशियां आएं,
आओ मिलकर होली मनाएं
Happy Holi Poem: ....हर साल होली पर उगते थे इंद्र धनुष
हर साल होली पर
उगते थे इंद्र धनुष
दिल खोल कर लुटाते थे रंग
मैं उन्हीं रंगों से सराबोर होकर
तरबतर कर डालता था तुम्हें भी
तब हम एक हो जाते थे
अपनी बाहरी और भीतरी
पहचानें भूल कर
लेकिन ऐसा नहीं हो सकेगा
इस बार
सिर्फ एक रंग में रंग डालने के
पागलपन ने
लहू लुहान कर दिया है
मेरे इंद्र धनुष को
अब उसके खून का लाल रंग
सूख कर काला पड़ गया है
अनाथ हो गए मेरे बेटे के
आंसुओं की तरह
जिसकी आँखों ने मुझे
भीड़ के पैरों तले
कुचल कर मरते देखा है
जिस्म पर नाखूनों की खरोंचें और फटे कपड़े लिए
गली से भाग, जल रहे घर में जा दुबकी
अपनी ही किताबों के दम घोंटू धुएँ से
किसी तरह बच सकी
तुम्हारी बेटी के स्याह पड़ गए
चेहरे की तरह
आसमान में टकटकी लगा कर
देखते रहना मेरे दोस्त
फिर से बादल गरजेंगे
फिर से ठंडी फुहारें बरसेंगी
फिर इन्द्र धनुष उगेगा
वही सतरंगा इन्द्र धनुष
और मेरा बेटा, तुम्हारी बेटी, हमारे बच्चे
उसके रंगों से होली खेलेंगे |
- कैलाश सत्यार्थी
Happy Holi 2020: ....प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी

प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने जात-पात,न कोई बोली
मुबारक हो आपको होली
Happy Holi 2020: ....मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार

मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
Happy Holi 2020: ....होली के बहाने....सबको अपने गले लगाना

होली का तुम लेकर बहाना,
सबको खूब रंग लगाना,
भूल के सारे शिकवे गिले,
सबको अपने गले लगाना
Happy Holi 2020: ....अपनों को हम रंग लगाएं
होली है भाई होली है,
बुरा न मानों होली है
आओ मिलकर खुशियां मनाएं
अपनों को हम रंग लगाएं
Happy Holi 2020: ....पिचकारी से बरसे प्यार...गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार

ऐसे मनाएं होली का त्योहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपने को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
Happy Holi 2020: ....चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार....मुबारक हो आपको होली का त्योहार

रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
Happy Holi 2020: ....प्यार के रंग से भरो पिचकारी

प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने जात-पात,न कोई बोली
मुबारक हो आपको होली
Happy Holi 2020: .....रंगों में डूब जाने का मौसम हैं

दिलों को मिलाने का मौसम हैं,
दूरियां मिटाने का मौसम हैं,
होली का त्योहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम हैं.
Happy Holi 2020: .....होली का हर रंग मुबारक

आज मुबारक,
कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में
होली का हर रंग मुबारक
होली की हार्दिक शुभकामनाएं, Share best wishes and Images
सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।।
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं