लाइव अपडेट
सोशल मीडिया में होलिका दहन की तस्वीरें की जा रही हैं शेयर
In pune pic.twitter.com/hIbEUtTYCg
— prakashg (@3101gp) March 9, 2020
पटना में होलिका दहन के साथ रंगों का त्योहार शुरू
Bihar: Holika Dahan, a precursor to festival of colors underway in Patna.#Holi #Holi2020 #HoliFestival #AIRVideos: Dharmendra pic.twitter.com/0pIhUbt7eL
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 9, 2020
पंजाब समेत देश के अन्य हिस्सों में जलायी गयी होलिका
पंजाब के अमृतसर में होली से पूर्व जलायी गयी होलिका. इसके अलावा बिहार व झारखंड समेत देश के अन्य हिस्सों होलिका जलायी जा रही है.
Punjab: 'Holika Dahan' in Amritsar, a ritual that takes place a day before the #Holi festival pic.twitter.com/XBim51vviC
— ANI (@ANI) March 9, 2020
राष्ट्रपति ने होली पर देशवासियों को बधाई दी
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने होली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सोमवार को कामना की कि यह त्योहार सभी लोगों में परस्पर सद्भाव व मैत्री को और मजबूत बनाए . कोविंद ने होली की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा, ‘‘ होली के अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रह रहे सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं.
रंगों का उत्सव होली, शरद ऋतु के समापन का और वसंत ऋतु के आगमन का संदेश देता है. '' उन्होंने कहा कि यह उत्सव, सभी के जीवन में आशा का संचार करने वाला होता है और इसलिए हमारी सांस्कृतिक परम्परा में होली का विशेष स्थान है. हर आयु और हर वर्ग के लोग इस त्योहार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं.
कोविंद ने कहा कि विविध रंगों से ओत-प्रोत होली का यह पर्व, हमारी विविधता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिबिम्ब है. राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ मेरी कामना है कि इस पर्व के माध्यम से अपनी अमूल्य विरासत और जीवन-मूल्यों में देशवासियों का विश्वास बढ़े तथा यह त्योहार सभी लोगों में परस्पर सद्भाव व मैत्री को और मजबूत बनाए.''
होलिका में कपूर, चिरायता जैसी सामग्रियों के जलाने से रूकेगा कोरोना ?
कोरोना का कहर तो इस बार की होली में दिख ही रहा है. बाजार नरम पड़ गया, लोग पूर्व की तरह होली खेलने से कतरा रहे हैं. ऐसे में एक और अफवाह सोशल मीडिया में छा गयी है. दरअसल कुछ ही देर में हालिका दहन होना है.
ऐसे में देश के कई हिस्सों से खबर आ रही है कि इस बार होलीका में कपूर, चिरायता और गिलोय जैसे सामग्री को भी जलाया जाएगा. जिससे होली में कोरोना के कहर से मुक्ति मिलेगी.
कुछ लोगों की मानें तो कोरोना के कहर से बचना के ये सबसे सटीक उपाय है. उनका मानना है कि इन सामग्रियों के जलाने से वातावरण की शुद्धि होगी. होलिका दहन वाले स्थान के आसपास ऐसा करने से वातावरण में मौजूद सभी तरह के वायरस नष्ट हो जाएंगे.
लेकिन कुछ विशेषज्ञों की मानें तो ये खबर बिल्कुल गलत हैं. चिरयता शरीर के अंदर ही जाकर शरीर में फैले किटाणुओं को नष्ट करता है. कपूर जलाने से वातावरण की शुद्धि वाली खबर भी बहुत हद तक गलत है.
यूपी के बरेली में होली से एक दिन पहले भाईचारा का संदेश, मजार पर बांटे गए पौधे
होली का त्यौहार से एक दिन पहले भाईचारा का संदेश देते हुए कुछ लोगों ने मजारों पर आने वालों को बीच पौधे बांटे. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि हमें हिंदू मुस्लिम के बीच सौहार्द कायम रखने की कोशिश करनी चाहिए. जिस तरह मजार पर हिंदू मुस्लिम दोनों मत्था टेकते है उसी तरह. होली का पर्व को मुस्लिम भी मनाते है अत: यह पर्व सौहार्द का पर्व है.
Holi Wishes: अपनों को शेयर करें ये संदेश

दिलों को मिलाने का मौसम हैं,
दूरियां मिटाने का मौसम हैं,
होली का त्योहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम हैं.
बनारस में होली का अनोखा रंग, गीतों के जरीये कोरोना वायरस के प्रति जागरूक फैलाने की कोशिश
बनारस की होली इस बार थोड़े अलग ढंग से मनायी जा रही है. हर ओर गुलाल उड़ाकर ढोल की थाप पर नाच-गाने गाये जा जा रहे है. लेकिन इस बार की गीतों में एक खास बात देखने को मिल रही है. गायक गीतों के जरीये कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
होली में अपनों को शेयर करें ये संदेश

होली में आप सबके गम जल जाएं
और रंगपंचमी के सारे रंग आपके
जीवन में खुशियां लाएं
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मनाई गयी होली
कोरोनावायरस के कारण देशभर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवायजरी जारी की गई है. जिसके तहत लोगों को हाथ धोते रहने को कहा गया है. एवं हाथों को मुंह पर न लगाने के लिए भी कहा गया है.
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की एडवायजरी के बाद पीएम मोदी, सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने भी किसी तरह के सामूहिक कार्यक्रमों में शामिल होने से मना कर दिया है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मथुरा बांके बिहारी मंदिर में होली का त्योहार मनाते दिखाई पड़े लोग.
कोलकाता में मनाया गया दोल उत्सव
कोलकाता में होली से एक दिन पहले 'दोल उत्सव' मनाते दिखे बंगाली। इस दौरान वो रंगों और रवींद्रनाथ टैगोर के गानों पर नाच कर जश्न मनाते नज़र आए
पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने खेली होली
पश्चिम बंगाल के राज्य मंत्री फिरहाद हकीम होली के मौके पर होली मनाते देखे गए
दिल्ली के मौजपुर इलाके में स्थिति हो रही है समान्य
दिल्ली हिंसा के बाद मौजपुर इलाके में अब धीरे धीरे हालत सामान्य हो रहे हैं, वहां पर लोग होली के मौके पर होली खरीदारी करते देखे गए
मुंबई में खड़ा किया गया कोरोना का पुतला
मुंबई में होलिका जलाने के लिए कोरोना का पुतला खड़ा किया गया है
Holi 2020, Holika Dahan 2020 Puja Vidhi, Muhurat, Time, Samagri, Mantra, Timings: आज शाम जलाई जाएगी होली, क्या पूरी हो गई खरीदारी
होलिका दहन के समय पूजा करने की भी परंपरा है. आइए जानते हैं कि इसके लिए क्या पूजन सामग्री लगती है. ये इस प्रकार हैं— जल, रोली, चावल, गंध, माला, फूल, कच्चा सूत, साबूत हल्दी, गुड़, मूंग, बताशे, नारियल और गुलाल आदि। वहीं इस मौके पर नई फसल की बालियों जैसे पके चने की बालियां, गेहूं की बालियां और गन्ना भी होलिका की तपिश में सेंकने का चलन है।
Holi 2020, Holika Dahan 2020 Puja Vidhi, Muhurat, Time, Samagri, Mantra, Timings: होली पर इस साल 499 सालों बाद ग्रह-नक्षत्रों का बेहद खास संयोग बन रहा है. वैदिक पंचांग की माने तो इस बार फाल्गुन पूर्णिमा सोमवार के दिन है. इस दौरान गुरु बृहस्पति और शनि अपनी-अपनी राशियों में विराजमान रहेंगे. इससे सुख-समृद्धि और धन-वैभव में वृद्धि के संकेत हैं. गुरु बृहस्पति को ज्ञान, संतान, गुरु, धन-संपत्ति का द्योतक माना जाता है वहीं शनि न्याय को न्याय का देवता कहा जाता है.
Happy Holi via GIPHY : दोस्तों से शेयर करें ये विशेज
via GIPHY
होलिका दहन मुहूर्त (Holika Dahan Muhurat):
होलिका दहन सोमवार यानी मार्च 9, 2020 को शुभ मुहूर्त में ही किया जाता है। इस दौरान नई फसल के साथ अग्नि देव की पूजा की जाती है और पूरे साल सुख समृद्धि घर आए ऐसी कामना की जाती है। आइए जानते हैं कि आज किस मुहूर्त में करें होलिका दहन...
होलिका दहन मुहूर्त - 06:26 शाम से 08:52 बजे तक - 02 घण्टे 26 मिनट्स
रंगवाली होली मंगलवार, मार्च 10, 2020 को भद्रा पूंछ - 09:37 बजे सुबह से 10:38 सुबह तक भद्रा मुख - 10:38 बजे सुबह से 12:19 दोपहर तक