Vat Savitri Puja 2025: हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या टिरी पर वट सावित्री व्रत रखा जाता है. इस बार वट सावित्री का त्यौहार 26 मई को दिन 12 बजकर 11 मिनट पर शुरू होगा इसका समापन 27 मई को सुबह 8 बजकर 31 मिनट पर होगा. ऐसे में 26 मई को वट सावित्री का त्यौहार मनाया जाएगा. इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और वट वृक्ष की पुजा- अर्चना करती है. ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद मिलता है. इसके साथ वैवाहिक जीवन भी सुख से भर होता है. दिन भर के उपास में महिलाएं क्या कुछ खा सकती है और क्या नहीं इसे लेकर चिंता बनी रहती है. तो आइए आज इस लेख में बताएंगे की आप क्या व्रत के दौरान क्या खा सकते हैं और क्या नहीं.
व्रत में क्या खाएं
- फलहारी थाली : इस व्रत के दौरान आप फल खा सकते हैं जैसे कि सेव, केला आम, लीची, अमरूद,और भी कई सारे इस मौसम के फल है जो गर्मी में आपकि ऊर्जा को कम नहीं होने देगा. इसके साथ आप नारियल पानी भी पी सकते है.
- ड्राइ फ्रूट : काजू, किशमिश, अंजीर इन सब चीजों का भी सेवन आप कर सकते हैं. ये सभी चीजें पूजा में भी इस्तेमाल की जाती है और व्रत में खाने के लिए भी.

- साबुदान : साबूदाना व्रत के समय ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. तो आप इसकी खीर या फिर या फिर इसके बड़े बना कर भी खा सकते हैं.
- समा चावल: समा चावल की खीर या फिर कुट्टू के आटे की पुड़ियाँ भी व्रत के दौरान आप बना का खा सकते हैं.
व्रत के दौरान क्या न खाएं
- बाहर का खाना इस दिन भूलकर भी नहीं खाना चाहिए. क्योंकि उसमें सामान्य नमक का इस्तेमाल होता है.
- प्याज, लहसुन से इस दिन दर रहना चाहिए. इसे सात्विक भोजन में शामिल नहीं माना जाता है.

- व्रत और पूजा के दिन भूलकर भी मांसाहारी भोजन को नहीं खाना चाहिए और न ही घर में बनाने की अनुमति देनी चाहिए.