नयी दिल्ली : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आज ‘शी बॉक्स ‘ नाम का एक पोर्टल शुरू किया जहां केंद्र सरकार की महिला कर्मचारी कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकेंगी. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने यहां अपने कार्यालय में पोर्टल शुरु करने के बाद कहा, ‘ ‘हम कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की प्रकृति तथा गंभीरता के आकलन के लिए जल्द ही एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण करने जा रहे हैं. ‘ ‘ महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि वे ‘शी बॉक्स ‘ (सेक्सुअल हरैस्समंट इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स) को जहां तक संभव हो, संवादात्मक बनाएं.
लेटेस्ट वीडियो
कार्यालय में हो यौन उत्पीड़न तो महिलाएं ”SHe-box ” पोर्टल पर कर सकेंगी शिकायत

नयी दिल्ली : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आज ‘शी बॉक्स ‘ नाम का एक पोर्टल शुरू किया जहां केंद्र सरकार की महिला कर्मचारी कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकेंगी. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने यहां अपने कार्यालय में पोर्टल शुरु करने के बाद कहा, ‘ ‘हम कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न […]
उन्होंने कहा, ‘ ‘फिलहाल, केंद्र सरकार की महिला कर्मचारी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं, लेकिन हम निजी क्षेत्र को भी शामिल करने के लिए दायरा बढ़ाने जा रहे हैं. ‘ ‘ मंत्री ने कहा, ‘ ‘हमें अपने ऑनलाइन इंटरफेस में महज कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है. इसके हो जाने पर, निजी कंपनियों की कर्मचारी भी शिकायतें दर्ज करा सकेंगी. ‘ ‘ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों में महिला कर्मचारियों से शिकायतें मिलने के बाद गत अक्तूबर में यौन उत्पीड़न मामलों के लिए ऑनलाइन प्लैटफॉर्म का फैसला किया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
- Tags
- Maneka Gandhi
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए