24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Budget 2025: झारखंड बजट पेश, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने क्या बड़ा ऐलान किया?

Jharkhand Budget 2025 Live: झारखंड विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हो गयी है. सबसे पहले प्रश्न काल की शुरुआत हुई है. इसके बाद वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बजट पेश किया. राज्य सरकार ने इस बार 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ का बजट पेश की. बजट में सरकार का फोकस कल्याणकारी योजनाओं और ग्रामीण क्षेत्रों पर है.

लाइव अपडेट

बजट में क्या है खास

  • साल 2029 तक राज्य की अर्थव्यवस्था 10 ट्रिलियन बनाने का लक्ष्य
  • कुल 5 नये लॉ यूनिवर्सिटी बनाने का लक्ष्य
  • ट्राईबल यूनिवर्सिटी खोले जाने का प्रस्ताव
  • झारखंड अनुसूचित जाति परिमार्शदातृ आयोग का गठन करने का निर्णय
  • 2500 किलो मीटर पथ और 200 पुल निर्माण का लक्ष्य
  • पतरातू घाटी समेत कई जगहों पर हेलीकॉप्टर सटल योजना का प्रावधान किया जा रहा है
  • 5 करोड़ 9 लाख रुपये बिजली लोन माफी के लिए रखा गया है
  • नेतरहाट समेत की पर्यटन स्थलों पर ग्लास ब्रिज का निर्माण होगा
  • बाल बजट तैयार करने की योजना है. इसके लिए 9 हजार 400 करोड़ की राशि उपबंधित किया गया है.
  • Jharkhand Budget 2025: साल 2029 तक सरकार का 10 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य

    सरकार 2029 तक 10 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखी है. फिलहाल यह 4 ट्रिलियन है. 4 लाख किसानों को 2 लाख तक लोन माफ किया है.

    वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोेर ने बोले- केंद्र से अपना बकाया लेकर रहेगी झारखंड सरकार

    वित्त मंत्री राधा किशोर ने अपने बजट भाषण में कहा कि झारखंड सरकार केंद्र से अपना पैसा लेकर रहेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र का बकाया पैसा नहीं मिलने की वजह से कई विकास कार्य सुस्त पड़ जा रहा है.

    जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने नौनीहाट को प्रखंड बनाने की मांग

    जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने नौनीहाट को प्रखंड बनाने की मांग की है. इसके जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार सभी भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए जल्द इस पर निर्णय लेगी.

    Jharkhand ‍Budget 2025: झारखंड विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू

    झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गयी है. सरयू राय ने केंद्र पर बकाया राशि का मुद्दा उठाया. इसका जवाब वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने इसका जवाब दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि हम केंद्र सरकार से अपना बकाया लेकर रहेंगे और डंके की चोट पर लेंगे. वहीं मंत्री योगेंद्र प्रसाद किस किस मद में कितना बकाया है इसकी जानकारी दी है.

    Jharkhand ‍Budget 2025: थोड़ी देर बाद में पेश होगा बजट

    झारखंड विधानसभा में कुछ ही देर बाद बजट पेश होगा. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर इस बार का बजट पेश होगा. इस बार के बजट में सरकार सर्वजन पेंशन योजना, विकलांग-विधवा पेंशन योजना में बड़ी राशि का प्रावधान कर सकती है. हालांकि सरकार आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए कोई बड़ी योजना नहीं लायेगी.

    Jharkhand ‍Budget 2025: विधायक फंड में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं

    विधायक फंड में भी बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है. विधायक चाहते थे कि सरकार विधायक फंड को निर्माण कार्य में महंगाई देखते हुए बढ़ोतरी करें. फिलहाल विधायकों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए पांच करोड़ रुपये सालाना मिलता है. सरकार इस मद में किसी तरह का अतिरिक्त बोझ नहीं उठाना चाहती है.

    Jharkhand ‍Budget 2025: राजस्व वसूली होगा लक्ष्य

    हेमंत सरकार अबुआ बजट में संसाधन बढ़ाने पर जोर देगी. रेवेन्यू बढ़ाने के लिए सरकार विभागों के राजस्व वसूली का लक्ष्य बढ़ायेगी. भू-राजस्व विभाग के लिए सरकार नये मापदंड तय कर सकती है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस विभाग ने लक्ष्य से बहुत कम राजस्व संग्रह किया है. सरकार जमीन संबंधी कर में बढ़ोत्तरी कर सकती है.

    Jharkhand ‍Budget 2025: इन योजनाओं के लिए बड़ी राशि का प्रावधान कर सकती है हेमंत सरकार

    हेमंत सरकार अपने आज के अबुआ बजट में सर्वजन पेंशन, विकलांग-विधवा पेंशन, आदिवासी कल्याण की योजनाओं, धोती-साड़ी-लुंगी योजना के लिए बजट में बड़ी राशि का प्रावधान कर सकती है. सरकार आधारभूत संरचना को निर्माण के लिए कोई बड़ी योजना नहीं लायेगी. सड़क, ग्रामीण विकास, उर्जा, जल संसाधन के लिए योजना लाने की प्राथमिकता बजट में नहीं दिखेगी.

    Jharkhand ‍Budget 2025: ढाई गुना बढ़ सकता है समाज कल्याण का बजट

    हेमंत सोरेन सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का सोमवार को पहला बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर इसे सदन के पटल पर रखेंगे. बजट में सरकार का फोकस कल्याणकारी योजनाओं और ग्रामीण क्षेत्रों पर रहेगा. बजट में वैट की दर में बदलाव की उम्मीद नहीं है. सरकार राजस्व में वृद्धि के लिए सेस में बढ़ोतरी कर सकती है. मंईयां सम्मान योजना के लिए सरकार को 17 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान करना है. ऐसे में समाज कल्याण विभाग का बजट आकार ढाई गुना बढ़ सकता है.

    Sameer Oraon
    Sameer Oraon
    A digital media journalist having 3 year experience in desk

    Prabhat Khabar App :

    देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

    संबंधित ख़बरें

    Trending News

    जरूर पढ़ें

    वायरल खबरें

    ऐप पर पढें
    होम आप का शहर
    News Snap News Reel