21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12वीं भारत-जापान वार्षिक शिखर वार्ता : आज बुलेट ट्रेन की मिलेगी सौगात, 5 लाख करोड़ के होंगे करार

अहमदाबाद : शहरकी सड़कें बुधवार को नृत्य और गीत कार्यक्रमों से जीवंत हो उठी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे और उनकी पत्नी के साथ आठ किमी रोड शो किया. यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री ने किसी दूसरे देश के शासनाध्यक्ष के साथ रोड शो किया है. भारत व जापान […]

अहमदाबाद : शहरकी सड़कें बुधवार को नृत्य और गीत कार्यक्रमों से जीवंत हो उठी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे और उनकी पत्नी के साथ आठ किमी रोड शो किया. यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री ने किसी दूसरे देश के शासनाध्यक्ष के साथ रोड शो किया है. भारत व जापान के बीच गुरुवार को पांच लाख करोड़ रुपये के 15 करार होंगे. जापान के पीएम कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन भी करेंगे.
इसके पहले जापान के प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गले लगा कर उनका अभिवादन किया. आबे के साथ उनकी पत्नी भी आयी हैं. मोदी, आबे और उनकी पत्नी ने एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक आठ किमी लंबा रोड शो किया. इस दौरान आबे ने कुर्ता-पायजामा और नीले रंग का नेहरू जैकेट पहन रखा था, जबकि उनकी पत्नी लाल रंग का सलवार कमीज पहने हुए थीं.
इसके बाद, आबे और उनकी पत्नी तथा मोदी ने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां राष्ट्रपिता करीब 12 साल रहे थे. आबे ने आगंतुक रजिस्टर पर जापानी भाषा में लिखा, प्यार और धन्यवाद. इस पर उनके साथ उनकी पत्नी ने भी हस्ताक्षर किया. बाद में ये तीनों लोग साबरमती रीवरफ्रंट पर कुछ देर बैठे, जिसे मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान विकसित किया था. वहां उन्होंने बातचीत की. फिर प्रधानमंत्री मोदी उन्हें मस्जिद ‘सीदी सैयद की जाली’ लेकर पहुंचे.
सूट पहनकर पहुंचे, कुर्ता-पायजामा में किया रोड शो
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे जब एयरपोर्ट पर उतरे, तब वे औपचारिक परिधान में थे और शूट पहने हुए थे. हालांकि, रोड शो के दौरान आबे कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट में दिखे, वहीं, उनकी पत्नी ने सलवार कमीज पहनी थीं
पहली बार कोई विदेशी प्रधानमंत्री देश में आठ किमी लंबे रोड शो का हिस्सा बना. आबे की पत्नी ने सभी झांकियों को अपने मोबाइल में कैद किया
पीएम बनने के बाद पहली बार सीदी मस्जिद पहुंचे मोदी, आबे के ने गाइड
प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के सीदी सैयद मस्जिद का दौरा किया. उनके साथ जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी थे. इस दौरान मोदी ने गाइड के रूप में आबे को मस्जिद की ऐतिहासिक विरासत से रूबरू कराया. यह मस्जिद 500 साल पुरानी है.
डिनर में गुजराती थाली के साथ जापानी व्यंजन
अहमदाबाद के मशहूर एमजी हाउस होटल के अगाशिए रेस्टोरेंट में जापान के पीएम की मेजबानी में गुजराती, काठियावाड़ी थाली और कुछ विशेष जापानी व्यंजन परोसे गये. पालक जामुन, रसावाला बटाटा, भरेला परवल, उंधियू, भिंडा कड़ी, खिचड़ी, पुलाव, बाजरी थेपला के अलावा काटसु करी, जिंजर सोया दोफु, एग प्लांट अकामिसो आदि रखे गये.
12वीं भारत-जापान वार्षिक शिखर वार्ता आज होंगे 15 करार
प्रधानमंत्री मोदी और उनके जापानी समकक्ष आबे गांधीनगर में गुरुवार को 12वीं भारत-जापान वार्षिक शिखर वार्ता करेंगे. इसके बाद समझौतों पर बातचीत होगी. बाद में भारत-जापान का व्यापारिक सम्मेलन होगा. फिर मोदी-आबे द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसके बाद भारत-जापान के बीच 15 समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच करीब पांच लाख करोड़ रुपये के करार होंगे.
बुलेट ट्रेन की रखेंगे आधारशिला
मोदी और आबे गुरुवार को अहमदाबाद और मुंबई के बीच हाई स्पीड ट्रेन परियोजना की संयुक्त रूप से आधारशिला रखेंगे. यह परियोजना 2022 तक पूरी होने की उम्मीद है.
इन मुद्दों पर बनेगी बात
रक्षा सहयोग : दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग प्राथमिकता में है. जापान व भारत नौसेना के लिए 12 समुद्री सर्विलांस विमान यूएस 2-आइ की डील कर सकते हैं. ऊंची कीमत के कारण यह डील सात साल से अटकी है.
एटमी करार : दोनों देशों के बीच सिविल एटमी डील हो चुका है. बैठक में इस करार पर बात होगी. भारत ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं, फिर भी जापान परमाणु बिजली बनाने की तकनीक देगा.
एशिया अफ्रीका ग्रोथ कॉरिडोर : भारत और जापान की सालाना बैठक में एशिया अफ्रीका ग्रोथ कॉरिडोर का मुद्दा अहम होगा, जो चीन के वन बेल्ट वन रोड प्रॉजेक्ट का जवाब माना जा रहा है. इसके लिए कवायद जारी है.
समुद्री सहयोग : समुद्री सुरक्षा के मुद्दे पर भी बातचीत होने की उम्मीद है, क्योंकि इस मसले पर दोनों के हित जुड़े हुए हैं. हिंद महासागर और दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती गतिविधियों के बीच दोनों देशों में सहयोग जरूरी माना जा रहा है.
उत्तर कोरिया : मोदी और आबे उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम पर भी बातचीत कर सकते हैं. उत्तर कोरिया लगातार परमाणु परीक्षण कर रहा है, जिससे जापान को खतरा है. डोकलाम विवाद पर जापान ने भारत का समर्थन किया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel