28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केरल में CPM की रैली पर बम हमले में 10 घायल, RSS पर आरोप

कन्नूर :वेल्लीकल में माकपा कार्यकर्ताओं की रैली में कथित तौर पर आरएसएस कार्यकर्ताओं के हमले में वाम दल के पांच कार्यकर्ता और पुलिस के पांच जवान घायल हो गये. आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर से उन पर देसी बम और पत्थर फेंके. उधर, पुलिस ने बताया कि बम भी फेंके गये लेकिन माकपा कार्यकर्ता […]

कन्नूर :वेल्लीकल में माकपा कार्यकर्ताओं की रैली में कथित तौर पर आरएसएस कार्यकर्ताओं के हमले में वाम दल के पांच कार्यकर्ता और पुलिस के पांच जवान घायल हो गये. आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर से उन पर देसी बम और पत्थर फेंके. उधर, पुलिस ने बताया कि बम भी फेंके गये लेकिन माकपा कार्यकर्ता और पुलिस कर्मी पथराव के कारण घायल हुए. उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीक के थालसेरी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माकपा ने आरोप लगाया है कि घटना के पीछे आरएसएस के कार्यकर्ताओं का हाथ है. हमले के विरोध में सत्ताधारी पार्टी ने कल इलाके में 12 घंटे बंद का आह्वान किया है. पुलिस ने बताया कि एहतियाती उपाय के तहत इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब भाजपा ने एक दिन पहले देश की राजधानी दिल्ली में जनरक्षा यात्रा निकाली थी. ज्ञात हो कि बीजेपी ने केरल में राजनीतिक हिंसा के खिलाफ 14 दिनों तक रैली निकाली.

वामपंथियों के स्वभाव में हिंसा की राजनीति : शाह
केरल में राजनीतिक हत्याओं को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को दिल्ली में माकपा कार्यालय तक एक मार्च का नेतृत्व किया. ‘जन रक्षा यात्रा’ का नेतृत्व करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि हिंसा की राजनीति वामपंथियों के स्वभाव में है. उन्होंने कहा कि दक्षिणी राज्य में जहां माकपा नीत सरकार का शासन है, वाम कार्यकर्ता भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं. उन्हें आतंकित कर रहे हैं.
दिल्ली में भाजपा ने निकाली रैली, अमित शाह ने कहा – वामपंथियों के खून में हिंसा
शाह ने कहा कि डराने-धमकाने की कोई भी सीमा, वाम-शासित राज्य में कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) को खिलने से रोक नहीं सकती. उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन पर आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं की ज्यादातर हत्याएं उनके गृह जिले में हुई हैं. हत्याओं में वृद्धि के लिए पूरी तरह से वह (विजयन) जिम्मेदार हैं.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हिंसा की राजनीति उनके (वामपंथियों) स्वभाव में है. केरल में जब से वाम दल सत्ता में आया है, तब से भाजपा और संघ के कई कार्यकर्ताओं की हत्याएं हुई हैं. यह हत्याएं बेहद नृशंस तरीके से की गयी हैं, शवों को टुकड़ों में काटा गया है. यह भाजपा का समर्थन करनेवाले लोगों को धमकाने के लिए किया गया है, ताकि उनके साथ भी ऐसा ही किया जायेगा. लेकिन, वह हत्या का जितना गंदा खेल खेलेंगे, कमल उतना ही बेहतर खिलेगा. उन्होंने कहा कि यह संयोग नहीं है कि राजनीतिक हत्याओं की अधिकतर खबरें पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और केरल से आयी हैं, जहां वामपंथी लंबे समय तक सत्ता में रहे हैं. वे जहां कहीं भी सत्ता में रहे हैं, उन्होंने राजनीतिक संस्कृति को हिंसा में बदल दिया है.
माकपा मुख्यालय तक निकला जुलूस
भाजपा अध्यक्ष शाह के नेतृत्व में मध्य दिल्ली के कनाट प्लेस से गोल मार्केट इलाके में माकपा मुख्यालय तक एक जुलूस भी निकाला गया. दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्नथानम और पार्टी के लोक सभा सांसद इस जुलूस में शामिल थे. शाह ने केरल के कन्नूर जिले में तीन अक्तूबर से जन रक्षा यात्रा की शुरुआत की, जिसका समापन 17 अक्तूबर को
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel