27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी के आधार नंबर से उसके बैंक एकाउंट की जानकारी हासिल हो सकती है, जानें कैसे

नयी दिल्ली : आधार आपके लिए एक ऐसी चांबी के रूप में है जिससे आपके सारे ताले जुड़े हैं. मतलब अगर किसी के पास आपका आधार है तो उसके पास आपकी लगभग पूरी जानकारी है. अगर आपके पास किसी का आधार नंबर है तो आप यह जान सकते हैं कि उसका इससे लिंक्ड एकाउंट कहां […]

नयी दिल्ली : आधार आपके लिए एक ऐसी चांबी के रूप में है जिससे आपके सारे ताले जुड़े हैं. मतलब अगर किसी के पास आपका आधार है तो उसके पास आपकी लगभग पूरी जानकारी है. अगर आपके पास किसी का आधार नंबर है तो आप यह जान सकते हैं कि उसका इससे लिंक्ड एकाउंट कहां है.आधार नंबर के कारण निजता व उसकीसुरक्षा को लेकर लागातार सवाल खड़े हुए हैं. अब आधार को लेकर चिंता और बढ़ गयी है क्योंकि आरबीआई से जुड़े थिंक टैंक ने इसकी सुरक्षा पर सवाल खड़े किये हैं.

कैसे जान सकते हैं कि आधार नंबर किसएकाउंटसे लिंक है
सबसे पहले आपको *99*99*1# के साथ डायल करेंगे तो एक यूएसडीडी कोड रन होगा. इसके बाद आपसे 12 अंको का आधार नंबर मांगेंगे. इसे सेंट करने के बाद आपसे दोबारा पूछा जायेगा कि आप कन्फर्म हैं. यहां 1 डालेंगे और आगे प्रोसेस करेंगे. इसके बाद पूरी जानकारी आ जायेगी कि आपका अकाऊंट किस खाते से लिंक है. इस तरह से आप किसी के आधार नंबर से उसके बैंक एकाउंट की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
आधार को टारगेट कर एक बड़ी तबाही लाना आसान: रिपोर्ट
आरबीआई से जुड़ी आईडीआरबीटी जो इन सुरक्षा मानको पर विचार करती है उसने आधार की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े किये हैं. अपनी इस रिपोर्ट को आईडीआरबीटी ने बायोमैट्रिक्स और भारत पर इसका असर के नाम से जारी किया है. इस रिपोर्ट में साइबर अपराधी और दुश्मनों के लिए इस डाटा का इस्तेमाल हो सकता है जो सबसे बड़ा खतरा है. आधार सभी तरह की जानकारी की चांबी बन गया है. अगर आधार हैक हुआ तो अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान होगा.
आधार डाटा अगल लीक हुआ तो आपकी निजी जानकारी सार्वजनिक हो सकती है. आधार अगर लीक हुआ तो देश को इतना बड़ा नुकसान होगा जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. थिंक टैंक ने कहा है अगर योजनाओं से इसे जोड़ना है तो ऐसे ही मत जोड़िये. पूरी जांच के बाद अगर जरूरी लगे तभी इसे जोड़ना चाहिए. मोबाइल, पैन, बैंक की सारी जानकारी एक जगह इकट्ठा हो रही है. लोगों के अंगुली के निशान,आंखों के निशान के साथ आधार जुड़ा है अगर इसमें सेंध लगी तो खतरा बड़ा है.
आधार के फायदे पर सवाल
आईडीआरबीटी ने आधार के फायदे पर भी रिपोर्ट सौंपी है. उन्होंने कहा है कि इससे बहुत ज्यादा फायदा है ऐसा नहीं है. आखिरी पायदान में खड़े लोगों को इससे खास फायदा नहीं है. अभी कम वक्त बीता है अब समय बतायेगा कि इससे कितना फायदा या नुकसान हुआ.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel