21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक बार फिर विवादों में जेएनयू, हंगामे के वीडियो वायरल

नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ( जेएनयू ) एक बार फिर विवादों में है. प्रशासन और छात्रसंघ के बीच टकराव का वीडियो सोशल मीडिया और न्यूज चैनल पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जेएनयू के डीन ऑफ स्टूडेंट उमेश कदम के साथ छात्रसंघ के अधिकारियों ने बदसलूकी की. घटना सोमवार […]

नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ( जेएनयू ) एक बार फिर विवादों में है. प्रशासन और छात्रसंघ के बीच टकराव का वीडियो सोशल मीडिया और न्यूज चैनल पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जेएनयू के डीन ऑफ स्टूडेंट उमेश कदम के साथ छात्रसंघ के अधिकारियों ने बदसलूकी की. घटना सोमवार की है लेकिन उमेश कदम ने इस मामले में मंगलवार को वसंतकुंज उत्तरी थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. छात्रसंघ के छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. इस पूरे मामले पर उमेश कदम ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, मुझसे उन्होंने अहम मुद्दे पर बात करने के लिए समय मांगा. कदम ने समय दे दिया. छात्रसंघ के कुछ पदाधिकारी कमले में आये बातचीत के दौरान छात्र उग्र हो गये. गाली-गलौच व बदसुलूकी की. निजी सुरक्षा गार्डों ने जब छात्रों को हटाने की कोशिश की तो उनके साथ भी हाथापाई और बदसलूकी कर दी.
जेएनयू में हुई इस बदसलूकी का सीसीटीवी फुजेट भी जारी किया गया है. मामले से संबंधित फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. दूसरी तरफ छात्रसंघ इन आरोपों से पूरी तरह इनकार कर रहा है. हम अपनी बात रखने गये थे हमने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखी थी लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गयी. जेएनयू प्रशासन ने कहा, सोमवार दोपहर छात्र और डीन के बीच बातचीत हो रही थी. अचानक 15 छात्रों का एक समूह डीन ऑफिस में घुसकर नारेबाजी करने लगा. डीन अपने ऑफिस से बाहर निकलने लगे तो छात्रों ने प्रवेश द्वार बंद कर दिया. अब फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel