26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरमीत राम रहीम की मां संभाल रही है डेरा की अहम जिम्मेदारियां

रोहतक : गुरमीत राम रहीम पिछले छह महीने से जेल में बंद है. राम रहीम की जगह उनकी मां नसीब कौर ने डेरे का कामकाज संभाल लिया है. सप्ताह में एक दिन वह समर्थकों से मिलती हैं. राम रहीम का घर गंगानगर जिले के गुरसर मोडिया गांव में है. नसीब कौर 70 साल की हैं. […]

रोहतक : गुरमीत राम रहीम पिछले छह महीने से जेल में बंद है. राम रहीम की जगह उनकी मां नसीब कौर ने डेरे का कामकाज संभाल लिया है. सप्ताह में एक दिन वह समर्थकों से मिलती हैं. राम रहीम का घर गंगानगर जिले के गुरसर मोडिया गांव में है. नसीब कौर 70 साल की हैं. रोहतक डेरा मुख्यालय में वह सप्ताह में एक बार जरूर आती हैं.

एक वक्त था जब सिरसा में डेरा समर्थकों की संख्या हजारों में थी .अब उनकी संख्या काफी कम हो गयी है. नाम चर्चा के दौरान राम रहीम की तस्वीर ऊपर रख दी जाती है और लाउडस्पीकर लगाया जाता है. यहां कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह अपने घर वापस लौट आती है. वह अक्सर अपने बेटे से मिलने रोहतक की सुनारिया जेल जाती हैं. यहीं गुरमीत राम रहीम बंद है.
उसे रेप मामले में दोषी पाया गया है. राम रहीम 20 साल जेल की सजा काट रहा है. गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद इस पर चर्चा शुरू हो गयी थी कि अब अगला वारिस कौन होगा. एक महीने बाद नसीब ने घोषणा की थी कि उनका नाती जसमीत इंसा डेरे का अगला वारिस होगा. गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद नसीब कौर डेरा सच्चा सौदा का एक चेहरा बनकर उभरी हैं. डेरा प्रशंसक उन्हें राजमाता कहकर बुलाते है. नसीब और उनके परिवार के सदस्‍यों ने डेरा की 45 सदस्‍यीय कोर कमिटी का प्रभार संभाल लिया है.
सोशल मीडिया पर भी चर्चा में हैं राम रहीम
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट्स ट्विटर पर डेरा सच्चा सौदा बाबा राम रहीम का फोटो टॉप ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर इस फोटो के साथ देश में व्याप्त भुखमरी को दूर करने के लिए मुठिया जमा करने (अनाज दान करने अथवा एकत्र करने) की अपील की जा रही है. इसमें देश के लोगों से यह अपील की जा रही है कि जो लोग रात में भूखे ही सो जाते हैं, उनका पेट भरने के लिए अनाज एकत्र करें.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel