24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केरल में तेज बुखार से 9 की मौत, दो के Nipah virus से ग्रसित होने की पुष्टि

कोझिकोड (केरल) : केरल के कोझिकोड जिले में अबतक नौ लोगों की मौत तेज बुखार के कारण हो गयी है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि मरने वालों में दो निश्चत रूप से Nipah virus की चपेट में थे. मारे गये अन्य सात लोगों के बारे में स्वास्थ्य विभाग […]

कोझिकोड (केरल) : केरल के कोझिकोड जिले में अबतक नौ लोगों की मौत तेज बुखार के कारण हो गयी है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि मरने वालों में दो निश्चत रूप से Nipah virus की चपेट में थे. मारे गये अन्य सात लोगों के बारे में स्वास्थ्य विभाग ने कुछ भी नहीं कहा है हालांकि उनके ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए डीसी यूवी जोस के नेतृत्व में एक टास्कफोर्स का गठन कर दिया गया है. जिन लोगों की मौत के बारे में सही जानकारी नहीं है उनके सैंपल को मणिपाल के वायरोलॉजी इंस्टीच्यूट जांच के लिए भेजा गया है. इस संस्थान में वायरस पर अध्ययन किया जाता है.
Nipah virus की पुष्टि होने के बार विभाग ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलायी है जिसमें स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‌डा और सेक्रेटरी भी शामिल हुए. Nipah virus फलों में मौजूद कीटाणु से फैलता है और यह आदमी और जानवरों दोनों को खतरनाक तरीके से प्रभावित करता है.
Nipah virus का फैलाव ग्रसित व्यक्ति से नजदीकी संपर्क,पसीना, पेशाब, कफ और लार से होता है. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कल नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल को निर्देश दिया कि वह जिले में जायें और बीमारी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठायें. इससे पहले इस वायरस से तीन लोगों के मारे जाने की खबर है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel