28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इफ्तार के लिए गैर मुस्लिमों को न्यौता, रंग ला रही है मुस्लिम महिलाओं की कोशिश

नयी दिल्ली : देश में सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ाने और गैर मुस्लिमों को अपनी तहजीब से रू-ब-रू कराने के इरादे से लेखिका नाजिया इरम द्वारा शुरू की गई ‘इंटर फेथ’ इफ्तार की अनोखी पहल परवान चढ़ने लगी है और इस बार कई मुस्लिम पेशेवर महिलाएं भी इसका हिस्सा बन गई हैं, जो माह-ए-रमजान में अपने तमाम […]

नयी दिल्ली : देश में सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ाने और गैर मुस्लिमों को अपनी तहजीब से रू-ब-रू कराने के इरादे से लेखिका नाजिया इरम द्वारा शुरू की गई ‘इंटर फेथ’ इफ्तार की अनोखी पहल परवान चढ़ने लगी है और इस बार कई मुस्लिम पेशेवर महिलाएं भी इसका हिस्सा बन गई हैं, जो माह-ए-रमजान में अपने तमाम गैर मुस्लिम दोस्तों, रिश्तेदारों और जाननेवालों को इफ्तार के लिए आमंत्रित कर रही हैं. नाजिया ने पिछले साल एक फेसबुकर पोस्ट के जरिए अपनी इस अनोखी मुहिम की शुरूआत की थी.
|इसके बाद अलग अलग पेशे की महिलाएं इससे जुड़ी. इस पहल में उनके अलावा अलावा पत्रकार सादिया अलीम, इतिहासकार राना सफवी, पायलट हाना मोहसीन खान, पत्रकार मारया फातिमा, दास्तानगो मीरा रिजवी, ब्लॉगर रूखसार सलीम, सुबल खान, साराह रहमान और बाइकर फिरदोस शेख शामिल हुईं और अपने अपने घरों में इफ्तार दावत का आयोजन कर अपने गैर मुस्लिम दोस्तों और जानने वालों को आमंत्रित किया.
इन महिलाओं का मानना है कि इंटरफेथ इफ्तार से दोनों समुदायों के बीच की दूरियां और गलतफहमियां कम होंगी और दोनों एक दूसरे की संस्कृति से रू-ब-रू होंगे. नाजिया ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘हम सबके गैर मुस्लिम दोस्त होते हैं, लेकिन वह इफ्तार के लिए कभी हमारे
घरों में नहीं आते हैं, क्योंकि मुसलमानों के बारे में काफी गलत धारणाएं फैली हुई हैं और वे हमारी तहजीब से परिचित नहीं होते हैं.
इस तरह के इफ्तार का आयोजन करके हम उनकी गलतफहमियों को दूर कर सकते हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘हम बच्चों को प्यार और भाइचारे से सबके साथ मिल जुलकर रहना सिखाएंगे तो कल वह एक बेहतर समाज का निर्माण करेंगे.” उनका कहना है कि इस पूरी पहल को फेसबुक और सोशल मीडिया के जरिए अमली जामा पहनाया गया. इससे पता चलता है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ नफरत ही नहीं बल्कि मोहब्बत का पैगाम देने के लिए भी किया जा सकता है. पेशे से मीडिया कर्मी और हैपीनेंस ट्रस्ट की संचालक सादिया अलीम ने कहा, ‘‘रमजान बरकत का महीना है.
इस महीने में मुसलमान रोजा रखते हैं और दिनभर कुछ नहीं खाते पीते. वह अल्लाह से जुड़कर अपने अंदर की बुराई को खत्म करके बेहतर इंसान बनने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि रमजान का महीना मोहब्बत और भाइचारे का पैगाम देता है. इस संदेश को फैलाने की जरूरत है. इंटरफेथ इफ्तार के आयोजन का मकसद ही यह है कि गैर मुस्लिम रमजान और मुस्लिम तहजीब को जान सकें.” उन्होंने कहा कि हमारी इस पहल का मकसद भारत की गंगा जमुना तहजीब के रंगों और महक को कायम रखना है . पहली बार किसी मुस्लिम के घर इफ्तार में आई गृहिणी अनंदिता ने कहा, ‘‘ हमारे देश में अलग अलग धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं.
जब तक हमारे दिलों और घरों में लकीरें खिंची रहेंगी तब तक नफरत बनी रहेगी. हम एक दस्तरखां पर बैठकर अपने दिलों की दूरियों को दूर कर सकते हैं और एक दूसरे के बारे में जान सकते हैं. निजी कंपनी में काम करने वाले दिनेश लाल ने कहा कि अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ बैठकर इफ्तार करके आप उनके बारे में बेहतर तरीके से जान सकते हैं. हमारे मन में हमेशा से यह जिज्ञासा रहती है कि मुसलमान कैसे इफ्तार करते हैं और क्या खाते हैं. यहां आकर हम अपने कई सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel