22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दलाईलामा के जन्मदिन से लेकर रेबीज के टीके की खोज तक, पढ़ें आज का इतिहास

नयी दिल्ली : छह जुलाई के दिन की इतिहास में एक खास जगह है . इनसान हमेशा से बीमारियों से बचने और इनपर अंकुश लगाने के उपाय करता रहा है. आज दुनिया के बहुत से देश बहुत सी बीमारियों से मुक्त हैं, लेकिन उसके लिए बहुत से लोगों को बरसों तक मेहनत करके बीमारी से […]

नयी दिल्ली : छह जुलाई के दिन की इतिहास में एक खास जगह है . इनसान हमेशा से बीमारियों से बचने और इनपर अंकुश लगाने के उपाय करता रहा है. आज दुनिया के बहुत से देश बहुत सी बीमारियों से मुक्त हैं, लेकिन उसके लिए बहुत से लोगों को बरसों तक मेहनत करके बीमारी से बचाव की दवा का अविष्कार करना पड़ा. उन्हीं के प्रयासों से आज चेचक और पोलियो जैसी बीमारियों का सफाया किया जा सका और बहुत सी बीमारियों के टीके उपलब्ध होने से उनसे बचाव संभव हो पाया.

रेबीज भी एक ऐसी बीमारी है, जिसका संक्रमण जानलेवा होता है. लुई पाश्चर ने 1885 में छह जुलाई के दिन रेबीज के टीके का सफल परीक्षण किया. उनकी इस खोज ने मेडिकल की दुनिया में क्रांति ला दी और मानवता को एक बड़े संकट से बचा लिया. छह जुलाई की तारीख पर इतिहास में दर्ज कुछ और घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
विशेष
1483 : रिचर्ड III इंग्लैंड के राजा बने.
1885 : लुई पाश्चर ने रेबीज के टीके का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
1901 : जनसंघ के संस्थापक और भारतीय राजनीतिज्ञ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म.
1923 : सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक की स्थापना. 1935 : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का जन्म.
1944 : महात्मा गांधी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने पहली बार ‘राष्ट्रपिता’ कहकर संबोधित किया.
1964 : अफ्रीक़ा महाद्वीप का देश मलावी ब्रिटेन से आज़ाद हुआ और आज के दिन को इस देश का राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया.
1986 : दलित नेता जगजीवन राम का निधन
2002 : अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अब्दुल कादिर की काबुल में हत्या कर दी गई.
2002 : भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति धीरूभाई अंबानी का निधन.
2005 : मैक्सिको में मानव का चालीस हज़ार वर्ष पुराना पदचिह्न मिला.
2006 : 44 वर्ष बाद भारत-चीन में 1962 के युद्ध के बाद से बंद पड़े नाथुला दर्रे को खोला गया. यहां से भारत और चीन के बीच व्यापार होता था.
2008 : दक्षिणी मिस्र में 5000 साल पुराने शाही क़ब्रिस्तान की खोज की गई.
2009 : जद्रांका कोसोर क्रोएशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. आईये अब जानते हैं यहाँ 6 जुलाई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ…
जन्म
प्रसद्धि समाज सुधारक रामकृष्ण गोपाल भंडारकर का जन्म 1837 में हुआ था.
3= भारत की प्रख्यात समाज सुधारक लक्ष्मीबाई केलकर का जन्म 1905 में हुआ था.
4= बौद्ध धर्म के धर्मगुरु दलाई लामा का जन्म 1935 में हुआ था.
5= कज़ाखस्तान के राष्ट्रपति रहे नूर्सुल्तान नाज़र्बायव का जन्म 1940 में हुआ था.
6= अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश का जन्म 1946 में हुआ था.
7= भारत सरकार में पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री रहे अनिल माधब दवे का जन्म 1956 में हुआ था.
जुलाई को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ.
1= हिन्दी खड़ी बोली और ‘भारतेन्दु युग’ के उन्नायक प्रताप नारायण मिश्र का निधन 1894 में हुआ था.
2= अमरीकी लेखक विलियम फ़ॉल्कनर का निधन 1894 में हुआ था. 1986 : दलित नेता जगजीवन राम का निधन .
4= प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक चेतन आनंद का निधन 1997 में हुआ था.
5= भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति धीरूभाई अंबानी का निधन 2002 में हुआ था.
6= फ़िल्म निर्देशक मणि कौल का निधन 2011 में हुआ था.
7= पद्मश्री से सम्मानित अमेरिकी विद्वान एवं इतिहासकार ग्रैनविल ऑस्टिन का निधन 2014 में हुआ था एकता
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel