नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश की आईएएस आफिसर्स एसोसिएशन (आईएएसओए-एपी) ने केरल के बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देने की घोषणा की है.
आईएएसओए के सचिव शशि भूषण कुमार ने बयान में कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आंध्र प्रदेश आईएएस आफिसर्स एसोसिएशन ने केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि केरल के लोग तेजी से इस आपदा से उबर पाएंगे.