अहमदाबाद : पाटीदार आंदोलन से उभरे नेता हार्दिक पटेल 27 जनवरी को शादी करने जा रहे हैं. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि वे अपनी बचपन की दोस्त किंजल से शादी करने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक जैसी जानकारी मिली है उसके अनुसार इस शादी में ज्यादा तामझाम नहीं होगा और साधारण तरीके से शादी संपन्न होगी.
हार्दिक और किंचल की शादी में करीबी रिश्तेदारों को ही आमंत्रित किया गया है. दोनों परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शादी में शरीक होंगे.कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के कारण ही हार्दिक पटेल जल्दी शादी कर रहे हैं. हार्दिक की होने वाली पत्नी किंजल कॉमर्स से ग्रेजुएट हैं और वह इस समय गांधीनगर से एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं. वे हार्दिक के बचपन की दोस्त हैं.