बीकानेर : केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ भारतीय सेना के इतिहास में वह घटना है जो देश की सेना का मनोबल और देश का मान-सम्मान बढ़ाती है. इस फिल्म पर हर देशवासी को गर्व है. केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सैनिकों और एनएसएस के कैडेट के साथ बुधवार को यह फिल्म देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह फिल्म देश के वीर नौजवानों के पराक्रम को दर्शाने वाली बहुत अच्छी फिल्म है . जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर इस घटना को अंजाम दिया उससे यह घटना इतिहास में अमर रहेगी और याद की जायेगी.
लेटेस्ट वीडियो
सर्जिकल स्ट्राइक” पर हर देशवासी को गर्व है : मेघवाल

बीकानेर : केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ भारतीय सेना के इतिहास में वह घटना है जो देश की सेना का मनोबल और देश का मान-सम्मान बढ़ाती है. इस फिल्म पर हर देशवासी को गर्व है. केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सैनिकों और एनएसएस के कैडेट के साथ बुधवार […]
उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला भारत तीसरा राष्ट्र बन गया है. इसके बाद सेना के जाबांज जवानों और अधिकारियों का मनोबल बढ़ा है और सेना की ताकत ने दुनिया को भी अहसास करा दिया है कि भारतीय सेना किसी से कम नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना का तकनीक और आधुनिकीकरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है. मोदी सरकार ने पिछले करीब चार दशकों से लंबित सेना के वन रैंक वन पेंशन मामले का समाधान किया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
- Tags
- Surgical Strike
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए