27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांबा में रैली आज, एम्स की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, इधर, कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर सकती हैं प्रियंका

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में रविवार को पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. जम्मू-कश्मीर में एम्स की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास विजयपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. यात्रा को देखते हुए सीमा के पास भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. […]

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में रविवार को पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. जम्मू-कश्मीर में एम्स की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास विजयपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे.
यात्रा को देखते हुए सीमा के पास भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. लेह, कश्मीर और जम्मू संभाग की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जम्मू में 35,000 करोड़ रुपये की परियोजना और कश्मीर घाटी में 9,000 करोड़ रुपये की परियोजना की आधारशिला रखेंगे या उनका उद्घाटन करेंगे.
मीरवाइज उमर फारूक नजरबंद
प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से एक दिन पहले शनिवार को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी धड़े के नेता मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर दिया गया. अलगाववादियों के रविवार को बंद का आह्वान करने के बाद कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने के लिए यह कदम उठाया गया है.
कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर सकती हैं प्रियंका
नयी दिल्ली : कर्नाटक में कांग्रेस की चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख एचके पाटिल ने शनिवार को कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान उनके राज्य में भी प्रचार कर सकती हैं. पाटिल ने कहा कि राहुल गांधी कर्नाटक में चुनाव प्रचार करेंगे. हम प्रियंका गांधी को भी प्रचार के लिए निमंत्रित करेंगे.
कोलकाता में वाम मोर्चा की रैली आज
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में माकपा के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा रविवार को राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और केंद्र में भाजपा को सत्ता से हटाने के आह्वान के साथ रविवार को कोलकाता में एक रैली करने जा रहा है.
यह रैली ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होगी. वाम मोर्चा में माकपा, आरएसपी, भाकपा और फॉरवर्ड ब्लॉक समेत 10 पार्टियां शामिल हैं. रैली में वाम मोर्चा के वरिष्ठ नेताओं के अलावा जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी मुख्य वक्ताओं में शामिल है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel