नयी दिल्ली : बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद लाडू किशोर स्वैन को श्रद्धांजलि देने के बाद बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. दूसरी तरफ कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक बुधवार को शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. स्वैन का बुधवार सुबह भुवनेश्वर में निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे.
वह किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे. लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने स्वैन के निधन की जानकारी सदन को दी. इसके बाद सदस्यों ने कुछ पल का मौन रखकर अपने दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद लोकसभा की कार्य़वाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. दूसरी तरफ अलग- अलग मुद्दों पर विपक्षी दलों के हंगामे के बाद राज्यसभा दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया गया.