27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यकर्ताओं से बोले अमित शाह, केरल से कोलकाता तक भगवा लहराना है

सागर : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने मध्यप्रदेश के सागर में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस सम्मेलन में उन्होंने मध्यप्रदेश की नयी सरकार पर निशाना साधा. शाह ने कहा, पहले सरकार के विभाग काम करते थे विकास के लिए, बिजली, सड़क के लिए अब ठेकेदारों की दलालों के लिए काम हो […]

सागर : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने मध्यप्रदेश के सागर में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस सम्मेलन में उन्होंने मध्यप्रदेश की नयी सरकार पर निशाना साधा. शाह ने कहा, पहले सरकार के विभाग काम करते थे विकास के लिए, बिजली, सड़क के लिए अब ठेकेदारों की दलालों के लिए काम हो रहा है. पहले सरकार किसानों के लिए काम करती थी. मुझे याद है कि एक बार गेहूं भरने के लिए थैले नहीं थे शिवराज जी ने पूरा दिल्ली सिर पर उठा लिया था.

मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए शाह ने कहा, केंद्र की कोई भी योजना पहले मध्यप्रदेश में होती थी. मोदी की योजना लोकप्रिय ना हो इसलिए लोगों तक विकास नहीं पहुंचाया जा रहा है. 2 महीने के अंदर ही समझ आ गया होगा कि भाजपा की सरकार कैसी होती है. आंसू पोछने के लिए हर वक्त शिवराज वहां मौजूद होते. शाह ने मध्यप्रदेश के बदलाव का जिक्र करते हुए कहा, बदलाव हुआ है. अब भ्रष्टाचार और ठेकेदारों का बढ़ावा हुआ है.
ऋण माफी पर भी शाह ने कांग्रेस को घेरा. 50 हजार करोड़ का ऋण माफ करना था आपने 5 हजार करोड़ का भी ऋण माफ नहीं किया. इस मुद्दे को लेकर सवाल करना चाहिए. हमारे पीएम मोदी ने किसानों की सहायता के लिए राशि बढ़ायी. मध्यप्रदेश में ओले गिरे, किसानों का नुकसान हुआ. कमलनाथ एक जगह भी नहीं गये. दलालों के साथ ऐशो आरोप करने वाली सरकार बन गयी है.
शाह ने कहा, यहां जो परिवर्तन हुआ है उसे लेकर आप सबको जन – जन तक जाना चाहिए. 2019 का चुनाव देश की दिशा तय करेगा. हमारे लिए यह महत्वपूर्ण चुनाव है. आज हमारी पार्टी महत्वपूर्ण मुकाम पर है. इसे आगे लेकर जाने का काम आप सभी कार्यकर्ताओं का है. कभी 2 सांसद होते थे आज 330 से ज्यादा सांसद हैं. भाजपा के सभी राज्यों में विधायक, मेयर हैं. देश के 50 फीसद से ज्यादा भूभाग पर भाजपा का सरकार है. केरल से कलकत्ता तक भाजपा का भागवा पहुंचाने का काम करना है. हमारी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है ही भारत के लिए भी यह अहम चुनाव है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, राहुल बाबा पूरा देश चुनाव के लिए घूम रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि मध्यप्रदेश के चुनाव में जीते तो जीत जायेंगे. भाजपा राख से भी खड़ी होती है. राहुल बाबा जो बात करते हैं सरकार बनाने की देश को आगे ले जाने की. इस देश ने चार पीढ़ियों तक शासन किया. 55 साल तक शासन हुआ.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel