23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कड़िया मुंडा, हुकुमदेव, डॉ एसपी मुखर्जी समेत 47 को राष्ट्रपति ने दिये पद्म पुरस्कार

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस वर्ष के पद्म पुरस्कारों के लिए चुने गए 112 ‘प्रेरक’ हस्तियों में से 47 लोगों को सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में ये सम्मान प्रदान किया. झारखंड से चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया. […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस वर्ष के पद्म पुरस्कारों के लिए चुने गए 112 ‘प्रेरक’ हस्तियों में से 47 लोगों को सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में ये सम्मान प्रदान किया. झारखंड से चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया. झारखंड से जनसेवा के लिए कड़िया मुंडा, पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए जमुना टुडू और सांस्कृति क्षेत्र में बुलु इमाम को भी सम्मानित किया गया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को मलयाली अभिनेता मोहनलाल, पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर, अकाली दल के नेता सुखदेव ढींढसा और पत्रकार कुलदीप नैयर (मरणोंपरांत) सहित 47 जानी-मानी हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा. बिहार के नेता हुकुमदेव नारायण यादव (पद्म भूषण), बहुराष्ट्रीय तकनीकी कंपनी सिस्को सिस्टम के पूर्व सीईओ जॉन चैम्बर्स (पद्म भूषण) और डांसर तथा फिल्म निर्देशक प्रभु देवा (पद्म श्री) को सम्मानित किया गया है.
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया . विश्वनाथन मोहनलाल, ढींढसा और नैयर (मरणोंपरांत) को पद्म भूषण जबकि जयशंकर को पद्म-श्री से सम्मानित किया गया. नैयर की तरफ से यह सम्मान उनकी पत्नी ने ग्रहण किया. देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों…. पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म-श्री में दिए जाते हैं. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष पद्म पुरस्कार के लिए 112 प्रेरक लोगों को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना गया था.
इनके नामों की घोषणा इस साल गणतंत्र दिवस पर की गई थी. शेष लोगों को यह सम्मान 16 मार्च को एक अन्य समारोह में दिये जाने की संभावना है. सम्मान पाने वालों में अन्य गणमान्य लोग हैं… शंकर महादेवन नारायण (पद्म श्री), लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा (पद्म भूषण), डॉक्टर संदीप गुलेरिया और इलियास अली (दोनों को पद्म-श्री) और पहलवान बजरंग पुनिया (पद्म श्री).
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel