21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिग्विजय लड़ेंगे भोपाल से, राहुल को केरल से न्योता, पूरी से भाग्य आजमायेंगे संबित पात्रा

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस और दूसरी पार्टियाें ने शनिवार को भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की. वहीं, राहुल गांधी को केरल से भी चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला है. हालांकि पार्टी ने उन्हें पहले ही अमेठी से चुनाव लड़ाने का एलान कर दिया है, जहां भाजपा ने कपड़ा मंत्री […]

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस और दूसरी पार्टियाें ने शनिवार को भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की. वहीं, राहुल गांधी को केरल से भी चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला है. हालांकि पार्टी ने उन्हें पहले ही अमेठी से चुनाव लड़ाने का एलान कर दिया है, जहां भाजपा ने कपड़ा मंत्री और अपनी तेज-तर्रार नेता स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है.
माना जा रहा है कि राहुल को अमेठी के अलावा एक और सीट से चुनाव लड़ाने पर रणनीतिक विचार चल रहा है, जिसके तहत उनके लिए दक्षिण भारत कह किसी सीट से चुनाव में उतारने का पहल की जा रही है. यह प्रस्ताव इसी का हिस्सा है. उधर, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने की संभावना जतायी है और कांग्रेस के राज बब्बर की सीट बदल दी गयी है. इस लिहाज से अति महत्वपूर्ण सीटें की तस्वीरें उभरने लगी हैं.
चुनौती स्वीकारी
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वह कांग्रेस के ही उम्मीदवार होंगे. उन्हें पिछले दिनों सीएम कमलनाथ ने यह कहते हुए चुनौती दी थी कि दिग्विजय को इंदौर या भोपाल जैसी किसी मुश्किल सीट से चुनाव लड़ना चाहिए. गौरतलब है कि भोपाल लोेकसभा सीट पर भाजपा की मजबूत पकड़ मानी जाती है. पिछले कई चुनावों में भाजपा यहां से जीतती रही है. कमलनाथ ने पिछले दिनों कहा था कि दिग्विजय सिंह को मुश्किल सीट से चुनाव लड़ना चाहिए.
दक्षिण भारत पर नजर
केरल प्रदेश कांग्रेस ने वयनाड लोकसभा सीट के लिए अपनी पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किया है. यह सीट राज्य में पार्टी का गढ़ मानी जाती है. हालांकि राहुल गांधी ने इस अनुरोध पर फिलहाल प्रतिक्रिया नहीं दी है. कांग्रेस महासचिव ओमन चांडी ने पत्तनमतिट्टा में मीडिया को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पार्टी नेता मांग कर रहे हैं कि गांधी को किसी दक्षिण भारतीय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए. हमें उम्मीद है कि राहुल गांधी की इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी.
पूरी से आजमायेंगे भाग्य
भाजपा ने इस बार अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की पुरी से उम्मीदवारी की घोषणा की है. पहले इस सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उम्मीदवार बनाये जाने की अटकलें थी. इस लोकसभा सीट से भाजपा का अब तक कोई सांसद नहीं हुआ है.
1998 से इस सीट पर बीजू जनता दल का कब्जा है. 2014 के 16वीं लोकसभा चुनाव में यहां से बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा सांसद चुने गये थे. मिश्रा उससे पहले 2009 में बीजू जनता दल और 1996 में कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं.
बदल ली सीट
यूपी कांग्र्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर अब फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पहले मुरादाबाद सीट से कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी बनाया था.
बाद में उनकी सीट बदल दी गयी. कहा जा रहा है कि खुद राज बब्बर ने मुरादाबाद सीट से कदम खींच लिये. माना जा रहा है कि मुरादाबाद में उन्हें क्रिकेटर अजहरुद्दीन की तरह मुसलमानों का समर्थन मिलता या नहीं, इस पर संदेह था. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सहारनपुर, मुरादाबाद और गाजियाबाद को मजबूत मानती है. अजहरुद्दीन 2009 में कांग्रेस से सांसद चुने गये थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel