22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा की 20वीं सूची : बेटे को टिकट, पिता की केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश

चंडीगढ़ : भाजपा ने लोस चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 20वीं सूची की है. इसमें छह प्रत्याशियों के नाम हैं. इनमें केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को हिसार सीट से टिकट दिया गया है. इस एलान के बाद बीरेंद्र सिंह ने परिवारवाद के खिलाफ बोलते रहने के लिए राज्यसभा और मंत्रिमंडल […]

चंडीगढ़ : भाजपा ने लोस चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 20वीं सूची की है. इसमें छह प्रत्याशियों के नाम हैं. इनमें केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को हिसार सीट से टिकट दिया गया है.
इस एलान के बाद बीरेंद्र सिंह ने परिवारवाद के खिलाफ बोलते रहने के लिए राज्यसभा और मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की पेशकश की है. उन्होंने कहा है कि जब भाजपा चुनाव के लिए जाती है, तो वह परिवारवाद के खिलाफ होती है.
इसलिए मैंने ऐसा सही समझा कि जब मेरे बेटे को टिकट मिले, तो मुझे राज्यसभा और मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. मैंने अमित शाह जी को लिखा है कि मैं यह पार्टी पर छोड़ता हूं, मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. सिंह की सदस्यता में अभी साढ़े तीन साल बाकी हैं.
वहीं. बृजेंद्र सिंह ने आइएएस से वीआरएस लेने के लिए किया आवेदन दिया है. सूची में मप्र की खजुराहो सीट पर विष्णु दत्त शर्मा, रतलाम सीट पर जीएस डामोर और धार सीट पर छत्तर सिंह दरबार, राजस्थान की दौसा सीट पर जसकौर मीणा और पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया पूर्व सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रत्यूष कुमार मोंडल को टिकट दिया गया है.
2014 का परिणाम
कुल मतदाता17, 36, 436
भाजपा 6,04, 449
बसपा 1,82,476
कुल मतदाता10,64,357
भाजपा 5,14,622
बसपा 2,27,886
कुल मतदाता10,56,688
भाजपा 4,85,994
बसपा 2,98,788
कुल मतदाता10,70,400
भाजपा 5,83,716
बसपा 2,83,453
कुल मतदाता9,42,196
भाजपा3,67,825
बसपा (3 नंबर पर)2,45,685
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel