हैदराबादः तेलंगाना में एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि देश के पुलिस प्रशिक्षण संस्थान किसी काम के नहीं है. तेलंगाना राज्य पुलिस अकादमी (टीएसपीए) के निदेशक वी के सिंह ने दावा किया, इनसे कोई मकसद हल नहीं होता और ना ही ये जनता के लिए लाभकारी रहे हैं.
यहां का सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए देश का प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान है. सिंह ने कहा कि एसवीपीएनपीए समेत देशभर में ऐसे प्रशिक्षण संस्थान अनुपयोगी रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल में पुलिस को लेकर लोगों की धारणा में कोई खास बदलाव नहीं आया है. उन्होंने कहा, उनके मन में आज भी ब्रिटिश काल की छवि है. सिंह ने दावा किया कि राज्य सरकारों और केंद्र द्वारा पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों पर खर्च किया जा रहा पैसा बेकार जा रहा है.