22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन के राष्ट्रपति आज पहुंचेंगे चेन्नई, मोदी-शी जिनपिंग करेंगे आतंक पर बात, पूरी दुनिया की रहेगी नजर

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता शुक्रवार से शुरू होगी. इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता शुक्रवार से शुरू होगी. इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की घेराबंदी करेंगे. दो दिन में मोदी और जिनपिंग करीब चार बार मुलाकात करेंगे. दोनों नेता 1000 साल से अधिक पुराने चार स्मारकों का अवलोकन करेंगे.
जिनपिंग के स्वागत के लिए तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास मामल्लापुरम (महाबलीपुरम) में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बैठक को लेकर पूरे शहर को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है. शहर के पास तटरक्षक जहाज ने लंगर डाल दिया है. इलाके को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.
चीनी राजदूत बोले- दोनों देश एक-दूसरे के लिए खतरा नहीं : इस बीच, चीन के राजदूत सुन वीदोंग ने कहा कि अनौपचारिक वार्ता से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विकास समेत नयी आम-सहमतियां उभर सकती हैं. कहा कि दोनों देश एक-दूसरे के लिए किसी तरह का खतरा नहीं हैं. उन्होंने कहा िक दोनों एशियाई देशों के बीच वृहद सहयोग से क्षेत्र में शांति और सकरात्मक ऊर्जा आयेगी.
चीन के राष्ट्रपति आज पहुंचेंगे चेन्नई, पीएम मोदी करेंगे अगवानी
स्मारकों का करेंगे अवलोकन, मोदी देंगे डिनर
शी जिनपिंग शुक्रवार की दोपहर करीब 2.10 बजे चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहां प्रधानमंत्री मोदी उनकी आगवानी करेंगे. इस दौरान तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी भी मौजूद रहेंगे. शी एयरपोर्ट से आइटीसी ग्रांड चोला होटल जायेंगे. इसके बाद शी महाबलीपुरम के लिए रवाना होंगे. वहां मोदी और शी चार स्मारकों का अवलोकन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी शी को डिनर देंगे. शनिवार को दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक वार्ता होगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel