28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना दिल्ली,बारिश के बावजूद राहत नहीं, 40% लोग छोड़ना चाहते हैं दिल्ली

नयी दिल्‍ली : दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. रविवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी धुंध की चादर में लिपटी नजर आयी. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) इस सीजन में पहली बार 1000 के पार पहुंच गया है. यहां हवा इतनी खराब हो गयी है कि लोगों को […]

नयी दिल्‍ली : दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. रविवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी धुंध की चादर में लिपटी नजर आयी. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) इस सीजन में पहली बार 1000 के पार पहुंच गया है. यहां हवा इतनी खराब हो गयी है कि लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है.रविवार को हवा इतनी जहरीली थी कि दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया. रविवार को राजधानी का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 1065 पर था.
दिल्ली में हुई हल्की बारिश के बावजूद वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिली. इस बीच ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम रही. दिल्ली एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी के कारण यहां आने वाली 37 उड़ानों को धुंध के चलते डायवर्ट किया गया.विशेषज्ञों ने घर से बाहर निकलने पर वायु प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनने की सलाह दी है.
40% लोग छोड़ना चाहते हैं दिल्ली
रविवार को जारी एक सर्वेक्षण के अनुसार वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली और एनसीआर के 40 प्रतिशत से अधिक निवासी शहर छोड़ कर कहीं और बसना चाहते हैं, जबकि 16 प्रतिशत निवासियों ने इस दौरान शहर से बाहर जाने की इच्छा प्रकट की. इस सर्वे में 17,000 लोगों ने हिस्सा लिया.
यह बर्फ नहीं, प्रदूषण से बना झाग है
नयी दिल्ली स्थित यमुना नदी काफी प्रदूषित हो गयी है. नदी के झाग के बीच यहां छठ महापर्व मनाया गया. वर्तियों ने प्रदूषित पानी से ही सूर्य देव को अर्घ दिया.
पांच तक सभी स्कूल बंद : हवा खराब होने के कारण दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम गाजियाबाद, मेरठ, फरीदाबाद और हापुड़ के सभी स्कूल पांच नवंबर तक बंद
कहां कितना एक्यूआइ
दिल्ली 625
नोएडा 667
गुरुग्राम 737
गाजियाबाद 868
नरेला 990
लाजपत नगर 750
केंद्र सक्रिय, 24 घंटे रखेगा प्रदूषण पर नजर
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति पर प्रतिदिन नजर रखेंगे. प्रधान सचिव मिश्रा की अध्यक्षता में रविवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया. मिश्रा ने दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण के कारण उत्पन्न हालात की समीक्षा की. बैठक में दिल्ली के अलावा पंजाब और हरियाणा सरकार के प्रतिनिधि भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में लगभग 300 टीमें मैदान में हैं. प्रदूषण पर काबू पाने के लिए आवश्यक मशीनरी राज्यों में वितरित की गयी हैं.
यहां कोहरा छाया रहा
नासा के सेटेलाइट की तस्वीरों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई हिस्सों तथा पश्चिम बंगाल में कोहरा नजर आया.
मंगलवार तक राहत मिलने की उम्मीद
दिल्ली को ऐसे मौसम से राहत की आस है, क्योंकि मौसम िवभाग ने कहा है कि रविवार शाम से मंगलवार तक इस क्षेत्र में 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने ने कहा कि चक्रवात ‘महा’ और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सात और आठ नवंबर को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में छिटपुट स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
ऑड-इवन आज से, 200 टीमें तैनात
गंभीर वायु प्रदूषण से निबटने के लिए सोमवार से दिल्ली में लागू हो रही ऑड-इवन योजना के लिए यातायात पुलिस 200 टीमों को तैनात करेगी. अधिकारियों के मुताबिक, प्रत्येक टीम में चार पुलिस कर्मी होंगे, जो इस योजना का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखेंगे और उन पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. नियम का उल्लंघन करने वाले पर चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा.
2000 निजी बसों की सेवाएं ली जायेंगी
5600 बसें डीटीसी की रहेंगी उपलब्ध
61 अतिरिक्त फेरे लगायेगी दिल्ली मेट्रो
294 ट्रेनों से 5100 फेरे लगाये जायेंगे
हेल्थ एडवाइजरी जारी
दिल्ली सरकार ने हृदय, सांस, दमा जैसी बीमारियों के मरीजों के लिए हेल्थ एडवाइजरी जारी की है. लोगों से जहां तक संभव हो खुले में निकलने से बचने को कहा गया है. सरकार ने लोगों से कहा कि वे विशेष तौर पर सुबह और देर शाम के समय बाहर निकलने से बचें. लंबे समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने से सांस से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel