22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केजरीवाल ने गिनायी एमसीडी की कमियां और दिल्ली सरकार की उपलब्धियां

नयी दिल्ली : आप आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए दिल्ली की जनता से कहा कि आप तय कर लें कि आपको कौन से मॉडल की सरकार चाहिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा दिल्ली की पहचान […]

नयी दिल्ली : आप आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए दिल्ली की जनता से कहा कि आप तय कर लें कि आपको कौन से मॉडल की सरकार चाहिए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा दिल्ली की पहचान गारबेज कैपिटल ऑफ इंडिया हो गयी है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को भी दिल्ली नगर निगम ने लागू नहीं किया. केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव के वक्त भाजपा के वादों का जिक्र किया कहा उन्होंने वादे पूरे नहीं किये हमने अपने वादों को पूरा किया ही कई ऐसे भी काम किये जो कहा नहीं था.
शिक्षा
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत केजरीवाल ने स्कूल से की. नगर निगम के स्कूल की तुलना दिल्ली सरकार के स्कूल से करते हुए बताया कि अबतक नगर निगम के 9 स्कूल बंद हो चुके हैं. पांच साल में दिल्ली सरकार ने 20 हजार नये क्लासरूम बनाये हैं. नगर निगम के स्कूल में ढाई लाख बच्चे कम हो गये. दिल्ली सरकार के स्कूल में लोग प्राइवेट स्कूल से बच्चों को निकाल कर यहां भरती करवा रहें हैं. नगर निगम के स्कूल में 74 फीसद बच्चे पांचवीं पढ़ने के बाद हिंदी की एक लाइन नहीं पढ़ पाते.
स्वच्छता
दिल्ली में गंदगी का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा, गाजीपुर में गारबेज का पहाड़ ताजमहल से ऊंचा हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर चिंता जतायी है. दिल्ली का 40 फीसद कुड़ा प्रोसेस होता है बाकि बाहर जाता है. 80 से 90 फीसद शौचालय में ना पानी है ना बिजली है. हमने 20 हजार नये पब्लिक डॉयलेट बनाये हैं आप इन दोनों की व्यस्था देख लीजिए.
भ्रष्टाचार
एमसीडी का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा भाजपा नेता विजय गोयल जी ने कहा है कि एमसीडी चोर है. एमसीडी में 15 सालों से भाजपा का कब्जा है. नार्थ एमसीडी में 230 इंजीनियर हैं सिर्फ 17 पर चार्ज नहीं है बाकि सब पर चार्ज है. यहां के चीफ ऑडिटर ने 3 हजार 299 करोड़ का घोटाला माना है. एमसीडी देश का चुनिंदा नगर निगम में से जो अपने कर्मचारी को वेंतन नहीं दे पा रहा है. दिल्ली सरकार ने नगर निगम को फंड दिये हैं. हमने घर बैठे लोगों को मदद देने की कोशिश की है आपका काम घर बैठे हो रहा है. हम फ्लाइओवर में पैसे बचा रहे हैं. सीएजी ने दिल्ली सरकार का ऑडिट करने के बाद कहा है कि सरकार नफे में चल रही है.
स्वास्थ
केजरीवाल ने स्वास्थ का हवाला देते हुए कहा, नगम निगम के अस्पताल में दवाई नहीं है, व्यस्था नहीं है. तीनों नगर निगम मिलाकर स्वास्थ का बजट कम हुआ. दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक बनाये हैं. हमने नये बेड बनायें. हमारी अस्पताल एयर कंडिशन हैं. इसकी चर्चा पूरी दुनिया में है. हमारा हेल्थ बजट साढ़े सात हजार करोड़ हो गया है.
सुरक्षा
केजरीवाल ने दिल्ली में सुरक्षा का जिक्र किया कहा, दिल्ली पुलिस का हाल भी बुरा है. एफआईआर दर्ज नहीं होता. आप लोगों से पूछ लीजिए कि कौन बेहतर है. दिल्ली सरकार जो आदेश आता है वह वही करती है. अगर दिल्ली पुलिस को आदेश आता है कि लोगों को सुरक्षा दो जान की बाजी लगाकार रोकती है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel