गाजियाबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने लड़कियों को लव जेहाद से बचने के लिए इसका मतलब बताये जाने की वकालत की है. उन्होंने लव जेहाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लडकियों को इसका मतलब और वो तरीके बताए जाने चाहिए जिससे वे इसमें फंसने से बचें.
कृष्णा डेंटल कॉलेज में एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि महिलाओं को सशक्तीकरण की दिशा में काम करने की जरुरत है. इस दौरान उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या का मुद्दा भी उठाया.
* विवादों में रहे हैं मोहन भागवत
संघ प्रमुख काफी विवादों में रहे हैं. हाल ही में भागवत ने हिंदू और हिंदुत्व को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद काफी राजनीति हुई. उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी हिंदू हैं. उन्होंने कहा था कि अगर इंग्लैंड में रहने वालों को अंग्रेज,जर्मनी में रहने वालों को जर्मन कहा जाता है तो हिंदुस्तान में रहने वालों को हिंदू क्यों नहीं कहा जाना चाहिए.