23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्रिम गर्ल ”हेमा” को देखने जुटी भीड़, हेलिकॉप्टर से एक घायल

हिसार : ड्रिम गर्ल के नाम से प्रसिद्ध बॉलीवुड अदाकारा व मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी का जलवा अभी भी बरकरार है. आज जब एक चुनावी रैली को संबोधीत करने हेमा हिसार पहुंची तो भीड़ ने उन्‍हें घेर लिया. इस दौरान हेलीकॉप्‍टर के पंख से टकराकर एक व्‍यक्ति घायल हो गया. हिसार जिले के […]

हिसार : ड्रिम गर्ल के नाम से प्रसिद्ध बॉलीवुड अदाकारा व मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी का जलवा अभी भी बरकरार है. आज जब एक चुनावी रैली को संबोधीत करने हेमा हिसार पहुंची तो भीड़ ने उन्‍हें घेर लिया. इस दौरान हेलीकॉप्‍टर के पंख से टकराकर एक व्‍यक्ति घायल हो गया.
हिसार जिले के बरवाला गांव के लोगों को जैसे पता चला कि ड्रिम गर्ल उनके गांव में आने वाली हैं, तो लोगों ने भीड़ की शक्‍ल ले ली. उनकी एक झलक पाने को बेताब लोगों ने वहां जाम लगा दिया. इसी अफरातफरी के दौरान हेलिकॉप्टर के एक पंख से जिले के सरसोद गांव निवासी जगविंदर सिंह की नाक में चोट लग गयी. इसकी सूचना पुलिस ने दी.
मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि सिंह को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. बहरहाल, हेमा रैली को संबोधित करने के लिए गयीं और उन्होंने पार्टी उम्मीदवार सुरिंदर पुनिया के लिए समर्थन मांगा. इससे पहले आदमपुर में भी रैली के दौरान सांसद हेमा मालिनी को मंच तक पहुंचने के लिए कडी मशक्कत करनी पडी थी, वहां भी भीड ने उन्हें घेर लिया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel